1मंत्रियों को #विभागों के वितरण की खींचतान केंद्रीय #नेतृत्व तक पहुंच गई है। दिल्ली में #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चौहान ने देर शाम केंद्रीय #गृहमंत्री अमित शाह, #भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष #जेपी नड्डा से मुलाकात कर इस बारे में बात की। देर रात को भाजपा के #केंद्रीय #संगठन के साथ भी उनकी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि #ज्योतिरादित्य #सिंधिया खेमे से सात कैबिनेट मंत्री बने नेताओं को कुछ अहम #विभाग चाहिए। 2#मध्यप्रदेश के पूर्व #मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष #कमलनाथ ने अपने निवास पर चली #मैराथन #बैठक में विधानसभा #उपचुनाव को लेकर तैयारियों की #समीक्षा के दौरान कहा कि #भाजपा नेताओं की नाराजगी को #कैश किया जाए. 3बैठक में #कमलनाथ तथा प्रदेश प्रभारी #मुकुल वासनिक ने उप #चुनाव की तैयारियों का #जायजा लिया तो 24 में से 20 सीटों के प्रभारी #माकूल जवाब नहीं दे पाए. 4कांग्रेस के वरिष्ठ नेता #डॉक्टर #गोविंद #सिंह ने कहा है कि #सिंधिया के समर्थक किसी भी #मंत्री को राजस्व विभाग नहीं दिया जाए क्योंकि #सिंधिया परिवार #जमीनें हड़पने का काम करता है.5कांग्रेस से पाला बदलकर भाजपा में गए तुलसी सिलावट को इंदौर में उस वक्त असहजता का सामना करना पड़ा जब एक युवती ने पूछा कि सरकार गिरा दी, चुनाव में फिर पैसा बर्बाद होगा, आपको कैसा लग रहा है. 6मध्यप्रदेश के #मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दिल्ली में #रक्षा #मंत्री #राजनाथ #सिंह से बातचीत करके #चंबल #अंचल में #सैनिक स्कूल खोलने की मांग की. जिसका #रक्षा #मंत्री ने #सकारात्मक जवाब दिया है. 7मध्यप्रदेश के #राज्यपाल #लालजी #टंडन की हालत #नाजुक है. उन्हें #क्रिटिकल #केयर #वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. 8मध्यप्रदेश में अब तक 45% और #भोपाल में 156% ज्यादा #बारिश हो चुकी है. भोपाल में #सामान्य बारिश 6.66 इंच होती है जबकि 17.08 इंच #बारिश हो चुकी है. प्रदेश में #सामान्य बारिश 6.54 इंच होती है जबकि अभी तक 9.34 इंच हो चुकी है जो 2.8 इंच ज्यादा है. 9भोपाल में #नल की तरह #सीवरेज #कनेक्शन लेना होगा और इसके हर महीने 145 रुपए #बिल के रूप में देना होगा. #कनेक्शन के 3000 से 4500 रुपए #अतिरिक्त देने होंगे. 10#कोरोना #संक्रमण के कारण #मध्यप्रदेश में 60% माता-पिता बच्चों को तभी स्कूल #भेजना चाहेंगे जब कोरोना #वैक्सीन तैयार हो जाएगा. 56% अपने बच्चों को खुद #स्कूल #छोड़ने जाएंगे