भोपाल की हुजुर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बनाया है। शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा विधायक जगदीश देवड़ा के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद यह पद खाली हो गया था, देवड़ा ने मंत्री पद की शपथ से पहले प्रोटेम स्पीकर के पद से इस्तीफा दे दिया था। रामेश्वर शर्मा बीजेपी के कद्दावर विधायकों में से माने जाते है गौरतलब है कि अध्यक्ष का पद रिक्त होने की स्थिति में हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। इसके अलावा विधानसभा में उपाध्यक्ष का पद भी रिक्त है।राज्यपाल की ओर से संविधान के अनुच्छेद 180 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रामेश्वर शर्मा को अध्यक्ष के निर्वाचन तक अध्यक्ष पद के कर्तव्यों के निर्वहन के लिए नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति तक रहेगी।