1#मध्यप्रदेश के #पूर्व #मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने #सार्वजनिक #परिवहन तत्काल शुरू करने की मांग करते हुए #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चौहान को #पत्र लिखा है और कहा है कि इससे #ग्रामीण #जनता बहुत #परेशान है. उन्होंने कहा कि #परिवहन #व्यवसायियों ने सरकार को अपनी #समस्याओं से अवगत कराया था लेकिन उस पर कोई #निर्णय नहीं हो सका. 2#मध्यप्रदेश में 24 #विधानसभाओं के प्रस्तावित #उपचुनाव के लिए कांग्रेस जो #सर्वे करवा रही है उसमें #असंतुष्ट भाजपा #नेताओं के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है. #सर्वेक्षण में यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इन #नेताओं का #क्षेत्र में कितना #रसूख है और वह #भाजपा को कितना #नुकसान पहुंचा सकते हैं. 3#कमलनाथ ने #मंत्रिमंडल #विस्तार पर नए मंत्रियों को #बधाई देते हुए कहा कि यह इतिहास का ऐसा पहला #मंत्रिमंडल है जिसमें 33 में से 14 मंत्री #वर्तमान में #विधायक भी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह #संवैधानिक #व्यवस्थाओं के साथ बड़ा #खिलवाड़ और #प्रदेश की जनता के साथ #मजाक है. 4#मंत्रिमंडल #विस्तार में पहली बार भोपाल से सिर्फ एक ही #मंत्री #विश्वास #सारंग को जगह मिली है. उन्होंने कहा है कि जहां जरूरत होगी वहां #फ्लाई #ओवर बनाया जाएगा. 5#मंत्रिमंडल #विस्तार के बाद #उमा #भारती ने कहा कि इसमें# क्षेत्रीय संतुलन साफ दिखाई दे रहा है. #इंदौर में #रमेश #मेंदोला के एक समर्थक ने #आत्मदाह की कोशिश की. #मंदसौर #विधायक #यशपाल सिंह सिसोदिया समर्थकों ने #धरना #प्रदर्शन किया. 6#शपथ #ग्रहण के बाद मंत्रिमंडल की पहली #बैठक में #मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने #नए #मंत्रियों को #कोरोनावायरस के लिए उठाए गए #कदमों की जानकारी दी. उन्होंने #मंत्रियों से कहा कि काम में जुट जाओ, ना मैं चैन से #बैठूंगा और ना आपको #बैठने दूंगा. 7#मंत्रिमंडल #विस्तार के बाद विभागों के #बंटवारे को लेकर #कशमकश चल रही है. बड़े #विभागों को लेकर खींचतान है. इस सिलसिले में #सिंधिया-#शिवराज और तोमर के साथ #बैठकों का दौर चल रहा है. 8#भारतीय जनता पार्टी के #अध्यक्ष #विष्णु #दत्त #शर्मा का एक लेख #मीडिया में प्रकाशित हुआ है जिसमें #शिवराज #सिंह #चौहान की वापसी पर कहा गया है कि #प्रदेश ने #जन #नायक की #वापसी देखी है. उन्होंने लेख में #शिवराज के 100 दिन के #कामकाज की #प्रशंसा की. 9वहीं #केंद्रीय #मंत्री #नरेंद्र #सिंह #तोमर ने शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अपने #लेख में कहा है कि इस दौरान #शिवराज सभी के #संबल बनकर #उभरे हैं. उन्होंने #कोरोना #संक्रमण की कठिन #चुनौती में शिवराज #सरकार के #कामकाज की #प्रशंसा की. 10#बिजली #उपभोक्ताओं को झटका देते हुए #सरकार ने 150 यूनिट पर #19.50 रुपए #बिजली #महंगी कर दी है. 300 #यूनिट पर यह #39 #रुपए #अधिक होगी.