राज्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नई टीम में सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक फायदे में रहे हैं। गुरुवार को 28 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 9 सिंधिया खेमे से हैं। 3 मंत्री पहले शपथ ले चुके हैं। बीते सौ दिन में सिंधिया समर्थकों और कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। जिसके जवाब में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सभी वर्गों और क्षैत्रों का ध्यान रखा गया है प्रदेश का विकास सर्वोपरि है।