Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jul-2020

भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजभवन में शपथ समारोह के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए वगैर कहा- 24 सीटों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में 15 महीने की भ्रष्टों की सरकार को मेरी जनता जवाब देगी। कहा- न्याय के रास्ते पर चलना हम सबका धर्म बनता है। अगर उसके लिए युद्ध भी करना हो तो उसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली पंक्ति में हमेशा खड़ा रहेगा। सिंधिया ने आगे कहा- 'अब मैं देख रहा हूं कि पिछले दो महीने से बार-बार ये लोग लोगों के चरित्र को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं तो मैं इन्हें कहना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है। राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार भोपाल आए सिंधिया ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वह भोपाल के दो दिन के दौरे पर आए हैं।