Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jul-2020

1 #मध्यप्रदेश में बुधवार को हो रहे #कैबिनेट विस्तार में पूर्व मंत्री व #नेता #प्रतिपक्ष #गोपाल #भार्गव को एक बार फिर #कैबिनेट में जगह मिल गई है। गौरतलब है कि #गोपाल #भार्गव #मध्यप्रदेश में #वरिष्ठ #भाजपा #नेता हैं और #आठ #बार #विधायक चुने गए हैं। 2#महू से #विधायक #ऊषा #ठाकुर ने आज #कैबिनेट #मंत्रीपद की #शपथ ली। देर रात तक वे #घर पर ही थीं सुबह उन्हें #कैबिनेट #मंत्री के रूप में #शपथ लेने का बुलावा आया था। ऊषा ठाकुर पहले इंदौर के #विधानसभा 3 से #विधायक रही हैं। 3#विजय शाह, #जगदीश देवड़ा, #बिसाहूलाल सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेंद्र सिंह, एंदल सिंह कंसाना और बृजेंद्र प्रताप सिंह #कैबिनेट #मंत्री पद की #शपथ ली। इसके बाद #भारत सिंह कुशवाह, इंदर सिंह परमार, #रामखिलावन पटेल, रामकिशोर कांवरे, बृजेंद्र सिंह यादव, #गिर्राज दंडोदिया, #सुरेश धाकड़ और ओपीएस भदौरिया ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। #कार्यक्रम से पहले #शिवराज ने #राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को 20 #कैबिनेट और 8 #राज्यमंत्रियों की #लिस्ट सौंपी। 4#मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष #कमलनाथ ने प्रदेश #भाजपा #अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और पूर्व सांसद #प्रभात झा को #नोटिस भेजा है. झा ने #कमलनाथ को #चीन का एजेंट कहा था. कमलनाथ ने दोनों से #माफी मांगने अथवा #कानूनी #कार्यवाही का सामना करने का कहा है 5इस मामले में #पूर्व #सांसद #प्रभात #झा ने कहा है कि #कमलनाथ नोटिस देते रहे हम #चुनाव जीतेंगे. वहीं #विष्णु #दत्त #शर्मा ने कहा है कि जिन्होंने #जनता के साथ छल किया आज वह #खुलासा होने पर #नोटिस की बात कर रहे हैं 6#मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के #नवनियुक्त अध्यक्ष #रजनीश के #पद संभालते ही प्रदेश कांग्रेस #अध्यक्ष कमलनाथ ने उनको 24 #विधानसभा सीटों पर #उपचुनाव जिताने की #जिम्मेदारी सौंपी है. 7#पीसीसी में #आयोजित #पदभार #ग्रहण समारोह में #कमलनाथ ने कहा कि आज के #समय में #परिवर्तन की #आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि #भाजपा ने #साजिश कर हमारी #सरकार को गिरा दिया इसलिए #नई #ऊर्जा के साथ 24 सीटों पर #उपचुनाव में उतरना होगा. 8#ज्योतिरादित्य #सिंधिया #गुरुवार को भाजपा में शामिल हुए 22 पूर्व #विधायकों के साथ #मुख्यमंत्री आवास में #बैठक करेंगे 9#भोपाल #नगर #निगम वर्कशॉप में डेढ़ करोड़ का नया #घोटाला उजागर हुआ है. गाड़ियों की #रिपेयरिंग के लिए #इंजीनियर और #क्लर्क में #फर्जी #फाइलें बनाई. जिन पर #मैकेनिक की जगह #क्लर्क ने #फर्जी #हस्ताक्षर किए और प्रभारी के तौर पर #सहायक #यंत्री ने फाइल #मंजूर कर दी. 10#बुधवार को #मध्यप्रदेश में #कोरोना #संक्रमण के #268 नए मामले सामने आने के साथ #पीड़ितों की संख्या #बढ़कर 13861 हो गई. जिनमें से 581 की #मौत हो चुकी है, जबकि #10655 #ठीक हो चुके हैं.