उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश की प्रभारी राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। राजभवन में बुधवार को राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश सरकार के मंत्री और पूर्व मंत्री शामिल हुए। कोरोना को देखते हुए कार्यक्रम में बहुत ही कम लोगों को आमंत्रित किया गया था और सोशल डिस्टेंसिंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन अस्वस्थ होने के चलते पिछले कुछ दिनों से गृहनगर लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का प्रभार भी सौंपा है। आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार गुरुवार को करने जा रहे हैं। पार्टी के नए फार्मूले के तहत उसके सबसे खास विधायकों को वे अपने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं कर पाएंगे। बताया जा रहा है शिवराज सिंह की पिछली सरकार में मंत्री रहे रामपाल सिंह, संजय पाठक, राजेंद्र शुक्ल, विजय शाह, गौरीशंकर बिसेन, पारस जैन, अजय विश्नोई, सुरेंद्र पटवा और विश्वास सारंग को इस बार मंत्री नहीं बनाया जा रहा है। जिन विधायकों को मंत्री नहीं बनाया जा रहा है उनसे प्रदेश के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भाजपा कार्यालय में बुलाकर बातचीत कर रहे हैं। वही मंत्री पद की सपथ लेने वालो को सीएम हाउस से फ़ोन जाने शुरू हो गए है l मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही कवायद के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान अंदरखाने सब-कुछ ठीक नहीं होने के संकेत दे रहे हैं। बुधवार को सीएम ने कहा- 'जब भी मंथन होता है अमृत निकलता है और विष शिव पी जाते हैं।' इस बयान के कई कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मंगलवार देर शाम भी एक ट्वीट भी किया। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रहे मंथन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विष पीने वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मंथन इतना लंबा हो गया कि अमृत तो निकला नहीं, सिर्फ विष ही विष निकला है। मंथन से निकले विष को तो अब रोज ही पीना पड़ेगा। क्योंकि अब तो कल से रोज मंथन करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस से आगामी 15 दिवस तक संचालित होने वाले 'किल कोरोना' अभियान का समन्वय भवन भोपाल में शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से जंग हम सबको मिलकर लड़ना है। हमारी जीत निश्चित है। उन्होंने कोरोना के खात्मे के लिए किल-कोरोना अभियान में आमजन से सक्रिय सहयोग का आव्हान किया। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से वरुण तंखा की ला फॉर्म बीएसए लीगल के माध्यम से नोटिस जारी किया गया है इस नोटिस में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से माफी मांगने के लिए कहा गया है अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने की सूचना दी गई है 27 जून को प्रभात झा ने कमलनाथ को चीन का एजेंट बताया था झा ने आरोप लगाया था कि केंद्र में वाणिज्य और उद्योग मंत्री रहते हुए उन्होंने चीन को फायदा फायदा पहुंचाते हुए राजीव गांधी फाउंडेशन और कांग्रेस की मदद की थी यही आरोप विष्णु दत्त शर्मा ने भी लगाया था कमलनाथ के कानूनी नोटिस मिलने के बाद हां और बीडी शर्मा माफी मांगते हैं या यह मामला न्यायालय में जाएगा। इस नोटिस से भाजपा और कांग्रेस की राजनीति मैं आरोप-प्रत्यारोप बढ़ेंगे। मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को हो जाएगा उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए नाम तय किए जाएंगे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश देवड़ा को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जाएगा अभी वह विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर हैं उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा के ही किसी वरिष्ठ विधायक को मौका मिलेगा लेकिन अभी इसके लिए कोई नाम सामने नहीं आया है माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय प्रभारी कुलपति और रजिस्ट्रार संजय द्विवेदी अब दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक होंगे। संजय द्विवेदी को आईआईएमसी का डायरेक्टर जनरल बनाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश मंत्रालय में कोरोना अपने पांव पसारते जा रहा है आज आई रिपोर्ट के साथ ही मंत्रालय में नवमां कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह कर्मचारी मुख्यमंत्री के अपर सचिव ओपी श्रीवास्तव की घंटी पर तैनात था। सूची में नाम आने का बाद पूरे मंत्रालय में हड़कंप मच गया है। कार्यालय में भृत्य के पद पर तैनात कर्मचारी को उपचार हो चिरायु अस्पताल ले जाया गया है। राजधानी में सोना और चांदी का भाव 50 हजार रुपये तक पहुंच गया है। जुलाई के पहले ही दिन बुधवार को सोने ने एक हजार एवं चांदी ने डेढ़ हजार रुपये की छलांग लगाई। अब प्रति 10 ग्राम (23 कैरेट) सोने की कीमत 50 हजार रुपये हो गई है। वहीं, एक किलो चांदी भी 50 हजार रुपये में मिलेगी। सोने का भाव अब तक का सबसे अधिक है, जबकि चांदी पहले भी 50 हजार रुपये प्रतिकिलो के पार जा चुकी है। हालांकि, एक साल भी भीतर चांदी में भी 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। उज्जैन शहर के नानाखेड़ा स्थित होटल शांति पैलेस के मामले में हाईकोर्ट ने गृह निर्माण सहकारी संस्था के दो पूर्व अध्यक्ष तथा 8 सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं उज्जैन की नानाखेड़ा स्थित थ्री स्टार होटल शांति पैलेस का निर्माण अवैध रूप से हुआ था हाईकोर्ट के आदेश पर 7 जुलाई 2019 को इसे विस्फोट से उड़ा दिया गया था जिस स्थान पर यह होटल बना था उसके आवंटन में भारी गड़बड़ी की गई थी जिसकी शिकायत आर्थिक अपराध शाखा में की गई थी हाईकोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज हुआ था जिन लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज हुआ है उसमें पूर्व एसडीएम एक पटवारी ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक कांग्रेसी नेता और सब इंजीनियर भी शामिल हैंआदर्श विक्रम गृह निर्माण सोसायटी के अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता योगेश नमन जैन निर्माण संस्था के अध्यक्ष मनोज पिता बालकृष्ण बंसल अंजलि गृह निर्माण संस्था के अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हुआ है भोपाल की हनुमानगढ़ पुलिस ने जांच के दौरान बाइक सवार युवक से 17 लाख ₹54000 जप्त किए थे इन रुपयों का कोई हिसाब बाइक सवार नहीं दे सके पूछताछ में यह राशि हवाला कारोबारियों की बताई गई है हनुमानगंज पुलिस अब हवाला कारोबारियों की तलाश कर रही है रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बाइक सवारों की जांच भी पुलिस कर रही है राजधानी के बैरसिया इलाके में बीती रात एक युवा किसान ने खेत में बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली अवधपुरी थाना इलाके की पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है पुलिस के अनुसार राम सिंह पिता अनार सिंह उम्र 18 वर्ष अपने पिता और भाइयों के साथ खेत में काम करता था युवक ने खेत के कपड़े में आत्महत्या की है अभी तक आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है 5 हनी ट्रैप मामले की जानकारी देने जीतू सोनी ने रखी शर्त इंदौर पुलिस द्वारा जीतू सोनी पर 70 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं इंदौर के डीआईजी हरि नारायण मिश्र इस मामले की पूछताछ कर रहे हैं जीतू सोनी मीडिया से भी जुड़े हैं और पुलिस से इनके बहुत अच्छे संबंध बताए जा रहे हैं जीतू सोनी से हनी ट्रैप मामले की पूछताछ के दौरान जीतू सोनी ने कहा कि पहले मेरे ऊपर जो अकारण मुकदमा दर्ज किए गए हैं पुलिस यदि उन मुकदमों को हटा लेगी तो मैं हनी ट्रैप मामले में सारी जानकारी पुलिस को देने के लिए तैयार हूं उल्लेखनीय है अदालत के हस्तक्षेप के बाद जीतू सैनी ने एक टेप अदालत में जमा करा दिया है अन्य टेप उसी के पास हैं पुलिस इस कोशिश में लगी हुई है कि पुलिस विभाग के कौन-कौन से लोग थे जो हनी ट्रैप मामले में जीतू सोनी को जानकारी दे रहे थे तथा भागने में जीतू सोनी की मदद की थी डॉक्टर्स डे पर प्रदेश भर में सभी स्थानों पर डॉक्टरों का सम्मान किया गया भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश की राज्य शाखा द्वारा संचालित रेडक्रास चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टरों को आज डॉक्टर डे पर सम्मानित किया गया और उन्हें बधाई दी गई प्रदेश भर के सभी जिलों में डॉक्टरों को कोरोनावायरस के रूप में भी सम्मानित किया गया है मध्यप्रदेश शासन इस बार सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं को गणवेश तैयार करने का काम स्व सहायता समूहों को दिया गया है राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित स्व सहायता समूह को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के 70 लाख बच्चों की गणवेश तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है इसके लिए दो ड्रेस तैयार करने के लिए ₹600 की राशि जारी की गई है छात्र छात्राओं को अगस्त माह तक अनिवार्य रूप से ड्रेस सप्लाई करने के निर्देश विभाग द्वारा दिए गए हैं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 दिवसीय किल कोरोनावायरस की शुरुआत हो चुकी है राजधानी भोपाल में पिछले 3 माह में कोरोनावायरस के संक्रमण से 101 लोगों की मौत हुई है कोरोनावायरस संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर सभी और भय का वातावरण बना हुआ है प्रदेश की राजधानी भोपाल में 4000 से अधिक सैलून संचालित होते हैं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 69 दिनों तक सभी सैलून ओं को बंद रखा गया जिसके कारण सलून में काम करने वाले संचालक और उनके कारीगरों के सामने भारी आर्थिक संकट पैदा हो गया है सैलून खोलने के लिए जो शर्तें निर्धारित की गई हैं उसमें सैलून संचालकों को रोजाना 700 से ₹800 खर्च करने पड़ रहे हैं लेकिन उनकी आए नहीं हो रही है सलून संचालक एसोसिएशन ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है वही सेविंग और कटिंग के रेट 20 फ़ीसदी बढ़ाने का निर्णय किया है डियो कॉन्फ्रेंसिंग से रेरा प्राधिकरण ने 178 मामलों का निपटारा किया रेरा प्राधिकरण द्वारा कोरोना महामारी के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन सुनवाई शुरू की है इसके अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं मई तथा जून माह मैं रेरा प्राधिकरण ने 178 मामलों की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया इसमें विदेश में रह रहे पक्षकारों ने भी सुनवाई में भाग लिया कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी रेरा प्राधिकरण लगातार लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहा है