राज्य
भोपाल - मध्यप्रदेश के दो अधिकारी अनलॉक में लॉक हो गए है l हम बात कर रहे है l डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा और डीएसपी आशीष पटेल की l हाल ही में आशीष पटेल और प्रिया वर्मा की शगाई हुई है l इसकी जानकारी प्रिया वर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है l प्रिया वर्मा ने अपनी सगाई की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ′′ जब आपको एहसास होता है कि आप अपने जीवन का बाकी किसी के साथ बिताना चाहते हैं, तो आप चाहते हैं कि आपका बाकी जीवन जल्द से जल्द शुरू हो l