Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Jun-2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली से तीसरे दिन मंगलवार सुबह भोपाल लौट आए हैं। सूत्रों की मानें तो चौहान के प्रस्तावित मंत्रिमंडल की सूची को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने रिजेक्ट कर दिया है। इसके साथ नए नामों को लेकर कवायद तेज हो गई है। उधर दिल्ली से लौटने के बाद बीजेपी कार्यालय में बैठक से पहले धशिवराज ने इशारा, करते हुए कहा कि 2 जुलाई को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। बार बार कैबिनेट विस्तार टलने की खबरों से सियासी गलियारों में चर्चा जोरो पर है| बताया जा रहा है कि संगठन कई वरिष्ठ विधायकों की जगह युवा चेहरों को मौका देना चाहता है| हालाँकि सीएम शिवराज अपने पुराने साथियों को मंत्रिमंडल में शामिल कराना चाहते हैं| इससे पहले भी मंत्रिमंडल विस्तार की कई बार अटकलें तेज रही, लेकिन किसी न किसी कारण से विस्तार टलता रहा| सिंधिया समर्थकों और भाजपा के दिग्गज नेताओं को लेकर पेंच फंसने के चलते कैबिनेट विस्तार में देरी हो रही है मंत्रिमंडल विस्तर को लेकर चल रहे सियासी उथल-पुथल के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल दौरा भी टल गया है|