राज्य
प्रदेश #कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रभारी मीडिया विभाग #जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री #सज्जन सिंह वर्मा, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष #एन. पी. प्रजापति एवं पूर्व मंत्री #पी.सी. शर्मा ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर #शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होने कहा कि #भाजपा की शिवराज सरकार जनमत की सरकार नहीं बल्कि खरीदी हुई जुगाड़ वाली आउटसोर्स सरकार है। उन्होने कहा कि 100 दिन में ही प्रदेश की जनता भाजपा सरकार ने परेशान हो गई है। 100 दिन में #मंत्रिमंडल तक नही है और यह इनके अंधरुनी कलह के वजह से हो रहा है।