Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Jun-2020

प्रदेश के उपचुनाव के पहले सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने इसे काला दिन बताते हुए प्रदर्शन किया। भोपाल समेत प्रदेशभर में काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने षडयंत्र कर चुनी गई सरकार को गिराया है। यह लोकतंत्र की हत्या है। पूरे प्रदेश में इसे काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेस नेता धरना देकर विरोध दर्ज कराने पहुंचे। इसमें पूर्व मंत्री पीसी शर्मा , एनपी प्रजापति समेत कुछ बड़े नेता भी शामिल हुए। कांग्रेस का कहना है कि मौजूदा सरकार की विफलताओं को भी जनता तक ले जाएंगे। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए कि पूर्व सरकार के किसान कर्ज माफी से लेकर दूसरे फैसलों में मौजूदा सरकार अड़ंगा लगा रही है।