राज्य
भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी आज पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर अचानक से पेट्रोल पंप गए पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों से उन्होंने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर उनकी राय जानी। उन्होंने लोगों से जाना कि पेट्रोल डीजल के दाम कम होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए।पेट्रोल डीजल भरवा रहे लोगों ने भी उनकी इस मुहिम का समर्थन किया। इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी जी और शिवराज जी तो जनता से वादा 35 डीजल पेट्रोल करने का करके आए थे। लेकिन अब ₹100 करने की तैयारी कर रहे हैं। महामारी के इस दौर में पेट्रोल डीजल के दाम कम हो जाना चाहिए और लोगों को राहत मिलना चाहिए।वही वहां मौजूद लोगों ने भी उनकी मुहिम का समर्थन किया।