राज्य
विदिशा में कांग्रेस विधायक के घर और कार्यालय में हुई तोडफ़ोड़ की घटना के बाद कांग्रेस और भाजपा आमने सामने हो गए है। दोनों ही दल के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कानून हाथ में लेकर तोडफ़ोड़ करना आतंकवादी गतिविधि है और भाजपा का चरित्र हमेशा से ऐसा ही रहा है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कांग्रेस विधायक के घर और ऑफिस में हुई तोडफ़ोड़ की घटना की निंदा करते हुए कहा कि अगर बात ठीक नहीं लगी थी तो पुलिस में जाकर रिपोर्ट करते लेकिन कानून में हाथ लेकर तोडफ़ोड़ करना यह उचित नहीं है। ऐसे काम आतंकवादी प्रवृत्ति के लोग करते है।