Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Jun-2020

गृह मंत्री #नरोत्तम मिश्रा ने #मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात दी है। पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान शुक्रवार को नरोत्तम मिश्रा ने 4269 #आरक्षको की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मिश्रा ने समीक्षा के दौरान गृह मंत्रालय से तत्काल फाइल बुलाकर इस पर हस्ताक्षर किए। #गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने पुलिस मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक से पहले गृह मंत्री को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया गया। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री ने बताया कि आज पीएचक्यू के एडीजी स्तर के अधिकारियों के साथ कई विभागों की समीक्षा की। जिसमें उन्हें आने वाली दिक्कत और उनके किए गए कार्य दोनों के बारे में विस्तार से बात हुई। गृहमंत्री ने बताया कि बैठक में ही पुलिस फोर्स भर्ती में 4269 आरक्षकों की भर्ती के लिए सहमति बनी। उस प्रक्रिया को प्रारंभ करने का तय किया और कुछ कार्यों के लिए केन्द्र की सहमति की जरुरत होती है, उसके लिए केन्द्र को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।