#मध्यप्रदेश की हवा में #उपचुनाव से पहले राजनीति घुलने लगी है। पार्टी द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष #प्रभातझा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष #राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथपर जमकर निशाना साधा है। कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाते हुए प्रभात झा ने उन्हें चीन का एजेंट बताया है। गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष #जेपीनड्डा की मध्य प्रदेश में हुई वर्चुअल रैली में हुए खुलासे के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कांग्रेस सहित राहुल गांधी और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है। प्रभात झा ने कहा कि आज देश के पत्रकारों ने बहुत बड़ा खुलासा किया है। जिस वक्त लोगों को चाइना बॉर्डर पर भारत चीन के साथ चल रही तनातनी में देश का साथ देना चाहिए वह लोग ऐसे संकट की घड़ी में देश के खिलाफ बयान दे रहे हैं।