राज्य
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा द्नारा दिग्विजय सिंह को 10 जनपथ की बीन पर नाचने वाले साँप वाले बयान को लेकर उन्होने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने निशाना साधा और उन्हे सपोला कह दिया मीडिया से बात करतेहुए उन्होने कहा कि मंत्री बनने की चाह में वह अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है। उन्होने कहा कि दिग्विजय सिंह एक मुखरवादी नेता है उनके जैसा हर बात पर टिप्पणी करने वाला नेता दूसरा नहीं है।