राज्य
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि राज्य सरकार आगामी एक जुलाई से पूरे प्रदेश में 'किल कोरोना अभियान' का शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत हर घर का सर्वे किया जाएगा। सर्वे टीम थर्मल स्क्रीनिंग के बाद लक्षण आधार पर सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ डेंगू, मलेरिया, डायरिया की भी जानकारी लेंगी और सार्थक एप पर अपलोड करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधवार दोपहर मंत्रालय में आयोजित बैठक में इसके निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं। इस कार्य में पुलिस महकमे, समाजसेवियों की भी मदद ली जाए।