Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jun-2020

1मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर सरकार गिराने वाले #शिवराज को चीनी सैनिकों की घुसपैठ व हमारे 20 वीर सैनिकों की शहादत पर सच बोलने का साहस दिखाना चाहिए. 2कमलनाथ ने #डीजल - #पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कहा कि लगातार 17 दिन से कीमतों की वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहकर मूल्य वृद्धि का विरोध करने वाले आज मौन हैं. 3पान मसाले के साथ सिगरेट की टैक्स चोरी के मामले में आरोपी #किशोरवाधवानी को लेकर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट किया था उसे हटा लिया है. इस मामले में वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने सीबीआई जांच की मांग की है. 4#कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव #कैलाशविजयवर्गीय के एक वायरल वीडियो की शिकायत की है. इस वीडियो में कैलाश उषा ठाकुर के चुनावी खर्च के संबंध में कुछ कह रहे हैं. 5वहीं कृषि मंत्री #कमलपटेल ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफी को लेकर किसानों के साथ धोखाधड़ी की है जिसकी जांच कराई जाएगी. 6शिवराज सरकार ने पिछली सरकार के एक और फैसले को पलटते हुए निकाय चुनाव से 6 माह पूर्व वार्ड परिसीमन करने का निर्णय लिया है. इससे पहले 2 माह पूर्व परिसीमन का फैसला किया गया था. दैनिक भास्कर 7प्रदेश में #कोविड-19 में ड्यूटी के कारण ओपीडी में डॉक्टर स्टाफ की कमी है. सामान्य बीमारी का भी इलाज नहीं मिल रहा है. सरकारी अस्पतालों में भी डॉक्टरों का टोटा है. 8#मध्यप्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में कहा है कि #शराब ठेकेदार टेंडर के बाद पीछे नहीं हट सकते. ठेकेदारों का कहना है कि उन्होंने अनुबंध पर दस्तखत नहीं किए इसलिए वह लाइसेंसी की परिभाषा में नहीं आते. मामले पर आज भी सुनवाई होगी. 9#भोपाल में शादी समारोह में 40 लोगों को शामिल होने की इजाजत देते हुए पार्क खोलने की इजाजत भी दे दी गई है. दुकान का नया समय रात 9 बजे तक होगा फैक्ट्री इंडस्ट्री कंस्ट्रक्शन के लिए परिवहन सातों दिन होगा. होटल, रेस्त्रां 5 दिन खुलेंगे दुकानों की सोमवार से शुक्रवार तक की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी. दैनिक भास्कर 10मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मंगलवार को #कोरोना समीक्षा के दौरान बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट 1.43ः है जो देश में सबसे कम है. #बुरहानपुर में कोरोना मरीज सबसे धीमी गति से 2 गुना हो रहे हैं. मध्यप्रदेश में मंगलवार को 183 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 12,261 हो गई. इनमें से 525 की मौत हो चुकी है, 9335 ठीक हो चुके हैं.