मध्यप्रदेश में एक के बाद एक हो रहे खुलासे सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा रहे हैं। अब कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा खुलासा किया है। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति तीव्र हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक अखबार के यूटयूब चैनल में इंटरव्यू दिया जिसके बाद बवाल मच गया उऩ्होने कहा कि महू में उषा ठाकुर को जितानें में उनकी सबसे बड़ी भूमिका रही । जिसके लिए उन्होंने काफी बड़ी रकम खर्च की थी। विजयवर्गीय ने कहा है कि उन्होंने 2018 के चुनाव में बीजेपी नेता उषा ठाकुर को जिताने के लिए सेटिंग की है। तब जाकर वह चुनाव जीती हैं।अब विजयवर्गीय के इस खुलासे के बाद विपक्ष एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। कांग्रेस के मीडिया समन्यक नरेंद्र सलूजा ने सवाल उठाए है कि विजयवर्गीय रात को 2 बजे कौन सी सेटिंग करने के लिए जाते थे जबकि चुनाव प्रचार रात को 10 बजे खत्म हो जाता था इससे साबित होता है कि भाजपा का चाल और चरित्र कैसा है । कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है और उषा ठाकुर के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की है।