Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Jun-2020

कोरोना संकटकाल में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए। बैठक की ब्रीफ्रिंग करते हुए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मंत्री परिषद की बैठक में कई अनुमोदन किए गए । उन्होने बताया कि कोरोना संकटकाल में सरकार ने बिजली को लेकर बड़ी राहत दी है। कोरोना काल मे जिन लोगों का बिजली बिल 100 का 50 ,400 का 100 ओर उससे अधिक वालों को आधा करने का तय किया गया। बिजली बिलों में मिल रही विसंगतियों को लेकर सीएम ने निर्देश दिए है।15 दिन का एक कैंपेन चलाएंगे, सभी विधानसभा में शिविर लगेंगे। इस शिविर के अंदर बिलों को लेकर जो विसंगतियां है उन्हें दूर किया जाएगा। इस दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा 23 मार्च से 23 जून तक सरकार ने जनता को बडृी राहत दी है और अलग अलग योजनाओं के माध्यम से राशि प्रदान की है। जो लोग खजाना खाली होने की बात करते थे, लेकिन मध्यप्रदेश की सरकार ने अनेक योजनाओं के माध्यम से करोड़ों रुपए उनके खाते में डाले। 3 महीने के अंदर 38 हजार 700 करोड़ राशि हितग्राहियों को दी है।