राज्य
मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर अब कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यह ऐलान किया गया है कि पूरे प्रदेश में 24 जून को सुबह 11 बजे जिला एवं ब्लाक स्तर पर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया जाएगा । गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं । कांग्रेस का कहना है कि लाक डाउन के 3 महीनों में आम जनता की वैसे ही कमर टूट गई है और दूसरी तरफ सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर बढ़ाए जा रहे दामों से आम जनता पर दोहरी मार पड़ रही है ।