Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-May-2020

1 देश में लॉक डाउन के चौथे चरण में 13 राज्यों से पाबंदी हटा दी गई है. सभी उद्योग शुरू हो गए हैं, बसें - टैक्सी चल गई हैं, दफ्तर खुल गए हैं. केंद्र सरकार का कहना है कि तय पाबंदियों में ढील नहीं दी जा सकती. राज्य प्रतिबंध बढ़ा सकते हैं घटा नहीं सकते. 2 लॉक डाउन के कारण राजस्व को हो रहे नुकसान के चलते उत्तर प्रदेश के अफसर सिर्फ इकोनामी क्लास में सफर कर पाएंगे. किसी भी विभाग में नए वाहन नहीं खरीदे जाएंगे. 3 सीबीएसई 1 से 15 जुलाई के बीच दसवीं - बारहवीं की शेष परीक्षाएं आयोजित करेगा. कोरोना हेल्थ गाइड लाइन के साथ आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी गई है. 4 देश में रोज होने वाले कोरोना टेस्ट की संख्या पहली बार सोमवार को 1.14 लाख हुई. देश में अब तक 23 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. 5 सोमवार को संक्रमण के 4707 नए मामले सामने आने के साथ देश में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 96 हो गई. इनमें से 38 हजार 596 मरीज ठीक हो चुके हैं, 3078 मरीजों की मौत हो चुकी है. 6 लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच मोर्चाबंदी हो गई है. गालवान घाटी में तनाव बढ़ गया है चीन का दावा है कि इस धरती पर उनका अधिकार है लेकिन भारत ने अतिक्रमण किया हुआ है. चीन की हरकत के मद्देनजर भारतीय सेना मुस्तैद है. 2013 जैसे हालात बन रहे हैं. 7 ओडिशा और बंगाल में सुपर साइक्लोन के कारण बुधवार को 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अम्फान तूफान आ सकता है. इसके चलते मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश होगी. समुद्र में 4 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. 8 क्रिकेटर विराट कोहली ने कहा है कि उनके पिता ने उनके सिलेक्शन के लिए रिश्वत देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि मेहनत करो, जो दूसरा ना कर सका वह कर दिखाओ. कोहली ने कहा कि अनुष्का साथ हो तो अपनी बायोपिक में काम करेंगे. 9 अमेरिका - इंग्लैंड जैसे देशों में कोरोनावायरस के नए मरीजों की संख्या घट रही है या स्थिर हो चुकी है. अब केवल ब्राजील, भारत और पेरू में ही नए मरीज बढ़ रहे हैं. जिन देशों में नए मरीज बढ़ रहे हैं उनमें भारत में मृत्यु दर सबसे कम है, जबकि ब्राजील में सबसे ज्यादा है. 10 दुनिया भर में वैज्ञानिक कोरोना का वैक्सीन विकसित करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं इसी कड़ी में अमेरिका की बायोटेक कंपनी मॉडर्ना ने कोरोनावायरस इनका पहला ह्यूमन ट्रायल किया है जो सकारात्मक रहा है.