Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-May-2020

1 55 दिनों में कोरोना के मामले एक लाख के करीब पहुंचे देश में लॉकडाउन का आज 55वां दिन है। इस बीच, संक्रमितों की संख्या भी एक लाख के करीब पहुंचती दिख रही है। अब तक 96 हजार 137 लोग संक्रमित हो चुके हैं। शुक्र है कि देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लगा। अगर ऐसा नहीं होता तो देश में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो जाती। ...और ऐसा हम नहीं, आंकड़े कह रहे हैं। 2 आतंकी कैंपों पर कार्रवाई के लिए 24 घंटे मुस्तैद- भदौरिया वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की जरूरत पड़ती है तो एयरफोर्स 24 घंटे तैयार है। भदौरिया ने कहा कि हमारे देश में कभी भी आतंकी हमला होता है तो पाकिस्तान को चिंता करनी ही चाहिए। 3 10-12वीं बोर्ड का नया टाइम टेबल जारी सीबीएसई की 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी। सीबीएसई ने डेटशीट जारी करने के साथ यह भी कहा है कि परिजन सुनिश्चित करें कि उनका बच्चा बीमार न हो। अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनकर व अपना सैनेटाइजर लेकर आना होगा। 4 मोदी सरकार की शर्तें जनविरोधी- ममता बनर्जी ममता बनर्जी सरकार ने केंद्र सरकार के निर्देशों के उलट रात में कर्फ्यू नहीं लगाने का फैसला किया है। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के निर्देशों को जनविरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि वह इन्हें स्वीकार नहीं करना चाहती हैं। ममता बनर्जी ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज को बड़ा शून्य बताया। ममता बनर्जी ने राज्य के गैर कंटेनमेंट जोन्स में 27 मई से हॉकर्स को दुकानें खोलने की अनुमति दी है। 5 मनरेगा पर बजट को लेकर राहुल ने किया पीएम का धन्यवाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ग्राणीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए यूपीए सरकार के दौरान शुरू किए गए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के बजट में 66 फीसदी बढ़ोत्तरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोमवार को धन्यवाद किया। 6 दिशानिर्देशों में कोई बदलाव नहीं कर सकते राज्य - गृह मंत्रालय कोरोना लॉकडाउन-4 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश केंद्र की ओर से दिए गए दिशानिर्देशों में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं। राज्य, स्थानीय स्तर पर मूल्यांकन और स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा निर्देशों के आधार पर जरूरत पड़ने पर और कठोर बना सकते हैं। 7 पंचतत्व में विलीन हुए ‘दद्दाजी’ गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री ‘दद्दाजी’ सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा कटनी स्थित दद्दा आश्रम से निकली। इसमें हजारों लोग शामिल हुए। अर्थी को कंधा एक्टर आशुतोष राणा और विधायक संजय पाठक ने दिया। अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई। 8 गैर भाजपाई राज्य सरकारें स्वतंत्र आवाजों को दबा रही रू जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान भी विपक्ष भेदभाव की राजनीति से बाज नहीं आ रहा। नड्डा ने कहा कि विपक्ष द्वारा शासित राज्यों ने अपने तंत्रों का गलत इस्तेमाल भाजपा कार्यकर्ताओं और कोविड-19 से निपटने के तरीकों की आलोचना करने वाली स्वतंत्र आवाजों को निशाना बनाने के लिए किया। 9 पंजाब में नियमों का उल्लंघन केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक भले ही बढ़ा दिया है, लेकिन सख्त पाबंदियां सिर्फ कंटेनमेंट जोन तक सीमित कर दी हैं। पहले दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका असर भी देखने को मिल रहा है। पंजाब के अमृतसर में सरकार की गाइडलाइन के खिलाफ मंदिर खुले। लोग यहां पूजा करने पहुंच गए। 10 बाजार को रास नहीं आया सरकार का पैकेज सप्ताह में सोमवार को कारोबार के पहले दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 150.53 अंक ऊपर और निफ्टी 21.45 पॉइंट ऊपर खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के शुरुआती आधा घंटे में ही सेंसेक्स में गिरावट आ गई। वहीं, दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान ये 1129 अंक से ज्यादा नीचे गिर गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1028 अंक नीचे 30,070 पर और निफ्टी 313 पॉइंट नीचे 8,823पर बंद हुआ।