Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-May-2020

कोरोना महामारी के संकट से उबरने के लिए प्रधानमंत्री के बताए 20 लाख करोड़ के पैकेज के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को चौथी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर का मतलब ये नहीं कि हम दुनिया से अलग हो जाएं। कई सेक्टर को पॉलिसी से जुड़ी गतिविधियों की जरूरत है। वित्त मंत्री ने कहा कि कोयला, खनिज पदार्थ, रक्षा विनिर्माण, एयरोस्पेस मैनेजमेंट, अंतरिक्ष और आणविक ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश पर विशेष जोर रहेगा. निर्मला सीतारमण के मुताबिक कोयला खनन में कमर्शियल गतिविधि के लिए छूट दी जाएगी ताकि सरकारी एकाधिकार ख़त्म हो. वित्त मंत्री ने कहा कि जल्द ही 50 खनन ब्लाक नीलामी के लिए खोले जाएंगे वित्त मंत्री के मुताबिक रक्षा उत्पादन में मेक इन इंडिया पर जोर रहेगा. उनका कहना था कि ऐसे हथियारों और उपकरणों की सूची बनाई जाएगी जिनका भारत में ही उत्पादन किया जा सकता है