Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-May-2020

1 कोरोना वायरस की त्रासदी के बाद देश पलायन की त्रासदी से जूझ रहा है. पैदल चल रहे मजदूरों के दर्द की अनेक कहानियां हैं. बच्चे, गर्भवती माताएं, वृद्ध और बीमार लोग भी सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. बहुत से दुर्घटना में मारे जा रहे हैं. 2 गुजरात, महाराष्ट्र, समेत छह राज्यों में 51 लाख मजदूर फंस गए हैं. यह प्रवासी मजदूर अपने गृह क्षेत्र लौटना चाहते हैं लेकिन उनके पास साधन नहीं हैं. उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 16 लाख मजदूर लौट चुके हैं. दैनिक भास्कर 3 देशभर में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 85,538 हो गई है. इनमें से 2679 की मौत हो चुकी है. 29,746 मरीज ठीक हो चुके हैं. शुक्रवार को संक्रमण के 3,904 नए मामले सामने आए. 4 केंद्र सरकार का कहना है कि देश में कोरोना के सक्रिय मरीज 50,000 से ज्यादा हो गए हैं. सक्रिय मरीज के दुगने होने की संख्या घटकर 18 दिन हो गई है.भारत में अब तक कोरोनावायरस के टेस्ट 20 लाख से अधिक हो चुके हैं. मरीज मिलने की दर 4ः है. सबसे ज्यादा 11ः महाराष्ट्र में और सबसे कम 1ः आंध्रप्रदेश में है. दैनिक भास्कर 5 कोरोनावायरस लॉक डाउन के बाद देशभर में रियायतें बढ़ाई जाएंगी. ग्रीन जोन में पूरी तरह सब कुछ खोल दिया जाएगा. रेड जोन में ऑटो और टैक्सी को छूट संभव है. कुछ घरेलू उड़ानें भी शुरू हो सकती हैं. दैनिक भास्कर 6 गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मडगांव में स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज रद्द करने की मांग की है. राज्य में 40 दिन बाद फिर संक्रमण के नए मामले मिले हैं. 7 एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में कोरोनावायरस के अब तक 1200 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यहां इस वायरस से 53 लोगों की मौत हो चुकी है. पत्रिका 8 कोरोना वायरस से सारी दुनिया में 45.81 लाख मरीज संक्रमित हुए हैं. इनमें से तीन लाख 5 हजार 672 मरीजों की मौत हो चुकी है. 10 देशों में ही 2.43 लाख मरीजों की मौत हुई है. अमेरिका में संक्रमण के 14 लाख 65 हजार 259 मामले हैं. यहां पर 87 हजार 303 लोगों की मौत हो चुकी है. 9 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में वह भारत के साथ हैं. उन्होंने भारत को वेंटिलेटर दान करने तथा वैक्सीन बनाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया. 10 चीन के शहर वुहान में 1.10 करोड़ लोगों की निशुल्क टेस्टिंग 10 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है पर इसके लिए भी लोग घरों से निकलने में बच रहे हैं. सरकार इसका पूरा खर्च उठाएगी.