Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-May-2020

1 मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले दिनों में लॉक डाउन में रियायतें देने के संकेत दिए. उन्होंने मजदूरों के पलायन पर कहा कि हमने जोर दिया था कि जो जहां है वहीं रहे पर लोग घर जाना चाहते हैं, यह मानव स्वभाव है. लॉक डाउन पर 6 घंटे के मंथन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि श् जन से लेकर जग तकश् होगा जीवन का नया सिद्धांत. दैनिक भास्कर 2 भारत में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 74,480 हो गई है. इनमें से 2217 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 22037 मरीज ठीक हो चुके हैं. सोमवार को संक्रमण के 3454 नए मामले सामने आए. दैनिक भास्कर 3 24 घंटे में ज्यादा मरीज मिलने के लिहाज से भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है. अमेरिका, रूस और ब्राजील में 24 घंटे के भीतर मरीज भारत से अधिक मिल रहे हैं. अमेरिका और ब्राजील में नए मरीज मिलने की दर में कमी आई है. दैनिक भास्कर 4 एक सर्वेक्षण के अनुसार 48ः भारतीय मानते हैं कि जुलाई तक कोरोनावायरस खत्म हो जाएगा. वहीं 89ः का मानना है कि सामान्य रूटीन आने में 2 महीने से अधिक का समय लगेगा 5 मंगलवार तड़के से देश में 15 शहरों से ट्रेनें चलने लगेंगी. यात्रियों को डेढ़ घंटे पहले स्टेशन जाना होगा. प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेंगे. यात्रियों का कंफर्म टिकट ही ईपास बनेगा. दैनिक भास्कर 6 कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे बड़े हॉटस्पॉट में से एक अहमदाबाद में 15 मई से आवश्यक वस्तुओं की कैशलेस डिलीवरी होगी. करेंसी नोट पर कोरोनावायरस के कई दिन तक जीवित रहने के कारण यह निर्णय लिया गया है. 7 महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य विधान परिषद की सदस्यता के लिए नामांकन भर दिया है. उन्होंने अपनी संपत्ति 76 करोड़ रुपए बताई है. दैनिक भास्कर 8 दुनिया भर में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 42.31 लाख हो गई है. इनमें से 2 लाख 85 हजार 157 लोगों की मौत हो चुकी है. 15.16 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. 9 कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में रूस ने इटली को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि अमेरिका अभी भी 13 लाख 76 हजार 317 मरीजों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. यहां 81157 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 कोरोनावायरस के जनक चीन के वुहान शहर में 6 नए मामले सामने आने के बाद स्थानीय अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है.