Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-May-2020

1 देश में रविवार को 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 4,513 नए संक्रमित मरीज मिले और पीड़ित लोगों की संख्या 67,026 हो गई. इनमें से 2,135 की मौत हो चुकी है 20,469 ठीक हो चुके हैं. 2 लॉक डाउन के तीसरे चरण में सिर्फ 7 दिन के भीतर 25,000 मरीज बढ़े हैं. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 22,171 हो गई है जो देश के कुल मरीजों का एक तिहाई है. 3 कैराना ट्रेंड के मुताबिक बीते 7 दिन में 9 राज्यों केरल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान, बिहार, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश में सक्रिय मरीज घटे हैं. जबकि 15 राज्यों में इनकी संख्या बढ़ी है. महाराष्ट्र में 51ः, गुजरात में 26ः मरीज बढ़े हैं. 4 एयर इंडिया के 5 पायलट संक्रमित पाए गए हैं. यह सब कार्गो फ्लाइट लेकर चीन गए थे. बीएसएफ में 18 नए संक्रमित मिलने के बाद कोरोनावायरस संक्रमित पीड़ितों की संख्या 276 हो गई है. 5 रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 12 मई से देश में 30 ऐसी ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह सभी ट्रेन राजधानी होंगी. इनकी बुकिंग ऑनलाइन होगी. मजदूरों को पहुंचाने के लिए रोजाना चल रही 300 श्रमिक एक्सप्रेस भी चलती रहेंगी. 6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लॉक डाउन को लेकर देश के मुख्यमंत्रियों के साथ मैराथन बैठक करेंगे. इसमें सभी मुख्यमंत्रियों को बात रखने का मौका मिलेगा. 7 जालंधर में घर वापसी के लिए टिकट मांगने वाले प्रवासी मजदूरों पर डंडे बरसाए गए. यह लोग सरकारी कैंप में अपने राज्य लौटने के लिए पंजीयन कराने पहुंचे थे. 8 सेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवणे ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण इंटीग्रेटेड बैटल ग्रुप्स के गठन में देरी हो रही है, क्योंकि जरूरी संसाधनों को कंटेनमेंट प्रयासों में लगाना पड़ रहा है. 9 सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ शेखर सी मांडे का कहना है कि कोरोनावायरस का वैक्सीन ही एकमात्र इलाज नहीं है. स्वदेशी समेत 7 दवाओं पर ट्रायल चल रहा है. एक-दो माह के भीतर सस्ती दवा मिल सकती है. 10 दिल्ली में एक दुष्कर्म पीड़िता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद तिहाड़ जेल में बंद आरोपी की जांच कराई जा रही है. यह आरोपी छोटा राजन और शहाबुद्दीन के साथ वाली बैरक में रहा था.