Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Mar-2020

1 सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉसिटिव किसी भारतीय सेलिब्रिटी में कोरोनावायरस होने का पहला मामला सामने आया है। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। कनिका को लखनऊ के केजीएमयू के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है। वे 11 मार्च को लंदन से लौटी थीं। 2 आइसोलेशन में वसुंधरा और दुष्यंत सिंगर कनिका कपूर एक अपार्टमेंट में रुकीं और ताज होटल में एक पार्टी में शामिल हुईं। इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह और बहू निहारिका राजे के साथ मौजूद थीं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वीकार किया है कि वह और उनके बेटे दुष्यंत सिंह लखनऊ में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे. हालांकि दोनों नेता अब सेल्फ-आइसोलेशन में हैं. 3 भारत में कोरोना वायरस के 200 से अधिक केस देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 218 हो गई है। कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. हर देश में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं. दुनियाभर में कोरोनावायरस महामारी के चलते 10000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं इटली में मौत के आंकड़े चीन से भी ज्यादा हैं. 4 मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवड़ लॉकडाउन कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के चार शहरों मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवड़ को लॉकडाउन कर दिया गया है। शहर में जरूरी सामान मिलता रहेगा। देश में इस संक्रमण के कारण पहली बार लॉकडाउन किया गया है। राज्य में पहली से आठवीं तक की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। सभी को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। 5 दिल्ली में सभी शॉपिंग मॉल बंद करने का आदेश उधर, दिल्ली में सभी शॉपिंग मॉल बंद करने का आदेश दिया गया है। इन मॉल में ग्रॉसरी, मेडिकल और वेजिटेबल शॉप खुली रहेंगी। रविवार को जनता कर्फ्यू के तहत दिल्ली मेट्रो और हरियाणा में बस सर्विस बंद रहेगी। 6 मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ का इस्तीफा मध्य प्रदेश में 17 दिन से जारी सियासी घमासान के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। कांफ्रेस में उन्होने इस्तीफे का ऐलान कर दिया । इस्तीफे के ऐलान से पहले कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी याद रखे कि कल और परसो भी आएगा. सब सच्चाई सामने आएगी । 7 श्जनता कर्फ्यूश् रू दिल्ली में 22 मार्च को बंद रहेंगी मेट्रो कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. हर देश में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं. दुनियाभर में कोरोनावायरस महामारी के चलते 10000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं इटली में मौत के आंकड़े चीन से भी ज्यादा हैं. 8 संसद सत्र स्थगित करने की मांग टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने संसद सत्र को स्थगित करने की मांग की है. वह दो दिन पहले स्थायी समिति की एक बैठक में दुष्यंत सिंह के बगल में बैठे थे. दुष्यंत सिंह ने संसद में कई सांसदों से बातचीत भी की और सेंट्रल हॉल में भी देखे गए. 9 प्रह्लाद जोशी ने डाक्टरी पेशे वाले 38 सांसदों के साथ बैठक की संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शु्क्रवार को डाक्टरी पेशे से जुड़े 38 संसद सदस्यों से मुलाकात की और उनसे नोवेल कोरोना वायरस के बारे में जागरुकता फैलाने की अपील की। जोशी ने संसद के दोनों सदनों के सांसदों से मुलाकात की जिसमें अलग अलग राजनीतिक दलों के सदस्य शामिल हैं । 10 बाजार शानदार रिकवरी के साथ बंद चार दिनों की लगातार गिरावट के साथ आज शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। भारती इंफ्ररटेल ओएनजीसी और गेल इंडिया जैसी कंपनियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आज बाजार में काफी अच्छी रौनक देखने को मिली। सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए।