Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Mar-2020

1 देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. संक्रमित लोगों की संख्या 172 हो गई है. इसमें तीन लोगों की मौत और 16 सही होकर घर जा चुके हैं. यानी अभी एक्टिव केस 153 हैं. कोरोना से महाराष्ट्र में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 47 हो गया है. 2 कोरोना के कहर के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मार्च को रात आठ बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं. इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी क्‍या खास ऐलान कर सकते हैं 3 ताजमहल को अचानक बंद किए जाने को लेकर ट्रैवल कंपनियों ने एतराज जताया है. आगरा की टूर एजेंसियां और होटल मालिक इस फैसले की वजह से भारी घाटे में चले गए हैं. कई प्रमुख ट्रैवल कंपनियों ने अपने भारत भ्रमण के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं, जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 4 बुधवार रात सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने कूदकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने वाला कोरोना वायरस से पीड़ित था. हालांकि पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि खुदकुशी करने वाला शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित था या नहीं. 5 निर्भया के दोषियों को कल (20 मार्च) को फांसी होनी है. दोषियों को शुक्रवार सुबह 5रू30 बजे फांसी दी जाएगी. इससे पहले तीन दोषी मुकेश, विनय और पवन के परिवार वालों ने उनसे अंतिम मुलाकात कर ली है. ये मुलाकात डिप्टी सुप्रिटेंडेंट के कमरे में हुई. 6 कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन जैसा माहौल है. भारत सरकार ने कई जमीनी बॉर्डर को बंद कर दिया है, ताकि बिना चेकिंग के कोई अंदर ना पाए. इस बीच भारत-पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां पर भारतीयों का एक ग्रुप फंसा हुआ है. ये ग्रुप लाहौर में फंसा हुआ है और भारत वापसी का इंतजार कर रहा है. 7 राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर हो रहे चुनाव में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी सहित 37 नेता निर्वाचित हुए हैं. इस तरह अब बाकी 18 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होगा, जहां मुकाबला काफी रोचक हो गया है. 8 उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों की बड़ी जीत हुई है. प्रमोशन में आरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने पूर्व की व्यवस्था को ही लागू कर दिया है. सरकार के इस यू-टर्न के बाद अब प्रमोशन में आरक्षण लागू नहीं होगा. 9 कोरोना वायरस ने अब एक अमेरिकी सांसद को अपनी चपेट में ले लिया है. मारियो डियाज-बालार्ट फ्लोरिडा से सांसद हैं, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए. उनका टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है. 10 कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा और पाकिस्तान, ईरान के साथ सीमा साझा करने की वजह से अफगानिस्तान में भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें दोगुनी हो गई हैं, जिससे वहां के सैकड़ों निवासी प्रभावित हो रहे हैं.