Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Mar-2020

1 मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट कब होगा? इसका जवाब आज सुप्रीम कोर्ट में मिल सकता है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की फ्लोर टेस्ट की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बीजेपी को उम्मीद है कि कर्नाटक की कहानी मध्य प्रदेश में दोहराई जाएगी. 2 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामांकित किया है. हालांकि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं को राष्ट्रपति का ये फैसला पसंद नहीं आया है. 3 कोरोना वायरस से निपटने में केंद्र और राज्य सरकारें लगी हुई हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के 125 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां कम से कम 39 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. 4 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार राष्ट्रीय राजधानी में 50 से ज्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी. पाबंदी के बावजूद शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ लगभग 3 महीने से प्रदर्शन कर रहीं सैकड़ों महिलाएं धरना स्थल से उठने को तैयार नहीं हैं. 5 भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए तीसरा उम्मीदवार मैदान में उतारे जाने के साथ कांग्रेस की धड़कनें बढ़ गई हैं. हॉर्स ट्रेडिंग के डर से कांग्रेस ने अपने 68 विधायकों को जयपुर शिफ्ट कर दिया है. गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता ने सोमवार देर शाम कहा कि विधायक जीतू चौधरी सहित 68 एमएलए अब जयपुर में हैं. 6 सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को नौसेना में महिलाओं अफसरों को परमानेंट कमीशन दिए जाने पर फैसला सुनाएगा। 2007 के एसएससी जेएजी बैच की इकलौती महिला अफसर ने परमानेंट कमीशन को लेकर याचिका दायर की थी। 7 कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए शिर्डी का साईं मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला हुआ है। मंगलवार को दोपहर 3 बजे पूजा के बाद मंदिर बंद कर दिया जाएगा। मूल मंदिर के साथ ही साईं प्रसादालय और भक्त निवास भी बंद कर दिए जाएंगे। 8 निर्भया के दरिंदों की फांसी का दिन नजदीक आ गया है। कोर्ट द्वारा जारी किए गए डेथ वारंट के अनुसार चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह 5.30 मिनट पर एक साथ फांसी दी जाना है। फांसी का दिन करीब आते ही निर्भया के दरिंदों का व्यवहार भी बदलने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौत को करीब देख चारों दोषी गुमसुम रहने लगे हैं। 9 जर्मनी ने नोवल कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सोमवार से फ्रांस, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क और लक्जमबर्ग के साथ लगने वाली अपने देश की सीमाओं को काफी हद तक बंद कर दिया 10 पाकिस्तान में सिंध प्रांत से सोमवार को कोरोना वायरस के दर्जनों नए मामले सामने आए. जिसके बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 183 हो गई है. अधिकारियों के अनुसार, सिर्फ सिंध प्रांत में ही कोरोना वायरस के 150 पॉजिटिव केस सामने आए हैं