Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Mar-2020

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों के राष्ट्र प्रमुखों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक के दौरान कहा है कि कोरोनावायरस के खिलाफ सार्क देश मिलकर काम करें. उन्होंने कहा कि भारत इस आपदा के लिए बनाई गई आपात निधि में 74 करोड़ रुपए देगा. 2 कोरोना वायरस का असर अब धर्मस्थल पर भी दिखने लगा है. करतारपुर कॉरिडोर आज से बंद हो गया है. शिर्डी संस्थान की भक्तों से अपील है कि वह अभी ना आएं. उधर ईरान से जो 234 भारतीय दो विमान में जैसलमेर पहुंचे हैं उन्हें अलग-थलग रखा गया है. 4 राज्यों के 10 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. 3 जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के 24 सदस्यीय शिष्टमंडल ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आबादी के ढांचे में बदलाव नहीं किया जाएगा. 4 मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बचाने का प्रयास कर रही कांग्रेस के 4 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव से पहले विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. इस प्रकार कांग्रेस की संख्या 73 से घटकर 69 पर आ गई है, जबकि भाजपा के पास 103 विधायक हैं. 5 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि एक भविष्यवक्ता ने कहा है कि वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा 403 सीटों में से 350 सीटें जीतेगी. अखिलेश यादव ने वादा किया कि अगर सपा सत्ता में आई तो जाति आधारित जनगणना कराएगी. 6 गोवा के राज्यपाल बनाए गए सत्यपाल मलिक ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के गवर्नर का कोई काम नहीं होता, वह अकसर दारु पीता है और गोल्फ खेलता है. मलिक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रह चुके हैं. 7 जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के 4 आतंकियों को मार गिराया. आतंकी एक घर के बाथरूम में गड्ढा खोदकर छिपे थे. उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया. 8 अयोध्या में पिछले 28 साल से टेंट में विराजित रामलला को शीघ्र ही फाइबर के मंदिर में स्थापित किया जाएगा. यह मंदिर रविवार को अयोध्या पहुंच चुका है. इसका चबूतरा 24 मार्च तक तैयार होगा और 25 मार्च को चौत्र नवरात्र के पहले दिन रामलला की मूर्ति इसमें विराजेगी. 9 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस्लाम में तीसरे सबसे पवित्र स्थान मस्जिद अल अक्सा को बंद कर दिया गया है. अब नमाज बाहर अदा की जाएगी. पश्चिम एशिया में कोरोना से ईरान सबसे बुरी तरह प्रभावित है. 10 कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है. इस वायरस ने स्पेन के पीएम पेड्रो सेनचेज की पत्नी बेगोना गोमेज को भी अपनी चपेट में ले लिया है. रविवार को बेगोना की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटव आई.