Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Mar-2020

1 केरल में कोरोना वायरस के 5 नए मरीज मिलने से भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. दिल्ली में 337 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. इंदौर में विदेश से लौटे तीन संदिग्ध अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. मंगलूर पोर्ट ने मनामा का झंडा लगे जहाज को ठहरने की इजाजत नहीं दी है. दिल्ली में 337 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. 2 कांग्रेस में एक बार फिर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग उठी है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अलावा अजय माकन भी राहुल गांधी को कमान सौंपने के पक्षधर हैं. दोनों नेताओं का कहना है कि राहुल को अध्यक्ष पद संभालना चाहिए क्योंकि यही उपयुक्त समय है. 3 लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. चौधरी का कहना है कि जब कोठारी ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया था तो उन्हें सीवीसी नियुक्त क्यों किया गया. 4 गुजरात में वर्ष 2002 के नरोदा ग्राम दंगा मामले की सुनवाई कर रहे एक विशेष एसआईटी जज का तबादला करके उन्हें वलसाड का प्रमुख जिला न्यायधीश बना दिया गया है. इस मामले में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री माया कोडनानी भी आरोपी हैं. 5 जम्मू कश्मीर के पूर्व नेता और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी ने रविवार को नई पार्टी की घोषणा की. इसे जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी नाम दिया गया है. इसमें पीडीपी कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य दलों के कुल 30 नेता शामिल हुए. 6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 7 महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सौंप दिया. इनमें सामाजिक कार्यकर्ता मालविका अय्यर भी शामिल हैं जिन्होंने 13 साल की उम्र में बम धमाके में अपने हाथ खो दिए थे. 7 प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को 20 घंटे की पूछताछ के बाद रविवार तड़के 3रू00 बजे गिरफ्तार कर लिया है. उन पर डीएचएफएल को 3000 करोड़ रुपए का लोन देने पर मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई की जा रही है. 8 बिहार में 5 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने वाले हैं जिनमें से 1 सीट पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी चाहती है, जबकि कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन दोनों ही सीटों पर उम्मीदवार चाहती है. इसे लेकर दोनों दलों में विवाद हो गया है. 9 अफगानिस्तान में चुनी सरकार को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अशरफ गनी के शपथ ग्रहण के साथ ही उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी अब्दुल्ला- अब्दुल्ला ने भी शपथ लेने की घोषणा कर दी. 10 चीन के क्वांझू शहर में एक होटल ढहने से करीब 70 लोग ढह गए. 80 कमरे वाले इस बहुमंजिला होटल में कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा था. इस होटल को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के अस्थायी अस्पताल बनाया गया था.