Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Mar-2020

1 कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में पीड़ितों की संख्या 31 पहुंच गई है. सरकार ने बायोमेट्रिक हाजिरी पर प्रतिबंध लगा दिया है और लोगों को सलाह दी है कि वह सभाओं में ना जाएं. अटारी- वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी में दर्शकों की एंट्री बंद कर दी गई है. 2 इस बीच गुजरात सरकार ने एक रिसर्च के बाद कहा है कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोग विष्णु सहस्त्रनाम मंत्र का अथवा अन्य मंत्रों का जाप करें. हालांकि इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी है कि हिंदू धर्मावलंबियों के अलावा अन्य धर्मावलंबी क्या करें. 3 उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के दौरान तोड़फोड़ करने वाले लोगों के होर्डिंग लगाए गए हैं, इनसे 88 लाख रुपए वसूले जाएंगे. यदि उपद्रवियों ने तय समय में राशि नहीं चुकाई तो उनकी संपत्ति भी कुर्क की जाएगी. 4 कांग्रेस ने इसे गैरकानूनी बताते हुए कहा है कि योगी सरकार षड्यंत्रकारी राजनीति कर रही है. वहीं अखिलेश यादव ने कहा है कि बिना कोई दलील और वकील के लोगों को अपराधी बना दिया गया. 5 उत्तरी पूर्वी दिल्ली के खजूरी में हिंसा भड़काने और आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. 6 सुप्रीम कोर्ट ने भड़काऊ और नफरत फैलाने वाले बयानों पर कार्यवाही के लिए विधि आयोग की सिफारिश लागू करने की मांग से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि वह जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों की बयानबाजी के मामले पर विचार कर रही संविधान पीठ के समक्ष अपनी बात रखें. 7 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव की कमान संभाल सकते हैं. मोदी इस सिलसिले में सांसदों से फीडबैक ले रहे हैं. बंगाल में भाजपा को अपने लगातार सुधारते प्रदर्शन से काफी उम्मीद है और गृह मंत्री अमित शाह भी कह चुके हैं कि भाजपा वहां पर दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. 8 निर्भया केस के दोषी मुकेश सिंह ने अपनी पुरानी वकील और एमिकस क्यूरी वृंदा ग्रोवर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में मुकेश ने आरोप लगाया है कि वृंदा ग्रोवर ने उस पर दबाव बनाकर समय से पहले क्यूरेटिव याचिका दायर करवाई जबकि इसके लिए 3 साल की समय सीमा थी. यह अवधि जुलाई 2021 में खत्म होनी थी. 9 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपने स्कैंडल पर खुलासा करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति पद का तनाव कम करने के लिए उन्होंने मोनिका लेविंस्की से संबंध बनाए थे. क्लिंटन ने कहा कि उस वक्त उन्होंने परिवार और देश के बारे में नहीं सोचा 10 कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते ईरान ने सभी शहरों की सीमाएं बंद कर दी हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इसे गंभीरता से लेना चाहिए. वहीं साल भर पर्यटकों से आबाद रहने वाले दुनिया के चर्चित टूरिस्ट स्थल भी अब वीरान हो गए हैं. उ