Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Mar-2020

1 कोरोनावायरस का कहर अब भारत देश में देश में कोरोनावायरस के 12 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से छह मरीज आगरा के हैं, जो दिल्ली के कोरोनावायरस पीड़ित के संपर्क में आए थे। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा, “राज्य में अब तक छह पॉजिटिव केस पाए गए हैं। सभी लोग आगरा के हैं। मरीजों और उनके परिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। 2 गोली चलाकर दंगे भड़काने का आरोपी यूपी से गिरफ्तार उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में वांछित मोहम्मद शाहरुख को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार कर लिया। शाहरुख ने 24 फरवरी को जाफराबाद में पुलिस जवान पर पिस्तौल तानी थी और 8 राउंड फायरिंग की थी। वह बीते 8 दिनों से फरार चल रहा था। 3 दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस का हंगामा बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने दिल्ली हिंसा पर चर्चा कराने की मांग को लेकर सदन में हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी। 4 26 ड्रग इंग्रीडिएंट्स के निर्यात पर रोक लगाई सरकार ने पैरासिटामॉल समेत दवाएं बनाने में इस्तेमाल होने वाले 26 फॉर्मूलेशन और एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रीडिएंट्स के निर्यात पर रोक लगा दी है। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया। यह तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। 5 बाजार में 7 सत्रों के बाद तेजी, 479 अंक बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी के चलते भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 479 अंकों की तेजी के साथ 38,623 अंकों पर बंद हुआ। एनएसई का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 170 अंकों की तेजी के साथ 11,303 अंकों पर बंद हुआ।