Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Mar-2020

भोपाल (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी भोपाल में सामाजिक संस्था 'निमार्ण परिवर्तन ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वालीं 68 महिलाओं को भोपाल रत्न के सम्मान से सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में नीता दीप बाजपेयी, माधुरी मिश्रा, अंकिता दीवान, माही भजनी, भावना डहेरिया प्रमुख हैं। शास्त्री नगर स्थित कम्यूानिटी हॉल में आयोजित समारोह में महिलाओं द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई। इस दौरान भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका एवं मराठी कवयित्री सावित्रीबाई फुले पर आधारित नाटक का मंचन भी किया गया। इस नाटक का लेखन, निर्देशन और रूपांतरण पीपुल्स थियेटर ग्रुप शिक्षा समिति की निर्देशक सिंधु धौलपुरे ने किया। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। निर्माण समिति के नि:शुल्क अध्ययन केंद्र उड़ान के बच्चों द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों की जमकर सराहना हुई। कार्यक्रम के अध्य्क्ष नरेश मोटवानी ने बताया,निर्माण परिवर्तन उड़ान संस्थान बीते तीन वर्ष से संचालित है। उनका मकसद समाज के पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को आगे लाना है। सम्मान समारोह में प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा की पत्नी विभा शर्मा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, समाज और बुद्धिजीवी मौजूद थे।