Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Feb-2020

1 प्रधानमंत्री मोदी ने रखी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रख दी. यह एक्सप्रेस-वे करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से 2022 के आखिरी तक बनकर तैयार होगा. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की लंबाई 296 किलोमीटर है 2 मृतकों के परिजन को 10 लाख रुपये देगी दिल्ली सरकार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज से हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं, केजरीवाल सरकार ने कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का केस चलाने की मंजूरी दे दी है. 3 मास्टरमाइंड कामरान के मोबाइल से मिला बम बनाने का वीडियो जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के मामले में खुलासा हुआ है. हमले के मास्टरमाइंड कामरान उर्फ गाजी राशिद के मोबाइल से कुछ जानकारी हासिल हुई है. कामरान को हमले के चार दिन बाद 18 फरवरी को मार गिराया गया था. 4 निर्भया के दोषी अक्षय ने फिर एक बार लगाई दया याचिका निर्भया गैंगरेप और हत्या के दोषी अक्षय ने फांसी से ठीक 3 दिन पहले एक बार फिर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से गुहार लगाई है. दोषी अक्षय ने राष्ट्रपति के पास फिर से दया याचिका लगाई है. इससे पहले एक बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद निर्भया के दोषी अक्षय की दया याचिका खारिज कर चुके हैं. 5 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार चौथी जीत भारत ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए मैच में शनिवार को श्रीलंका को 7 विकेट से मात दे दी. इसी के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है. भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है.