Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Feb-2020

1 उत्तर - पूर्वी दिल्ली के दंगों में घायल चार और लोगों ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया. इस तरह मृतकों की संख्या 42 हो गई है. करावल नगर इलाके में हिंसा भड़काने और आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत के मामले में आरोपी पार्षद और आप नेता ताहिर हुसैन के घर एसआईटी पहुंची. जांच दल ने सबूत जुटाकर 4 मंजिला इमारत समेत आसपास के इलाके को सील कर दिया है. 2 इस बीच दिल्ली दंगों को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि जब दिल्ली में लोग मारे जा रहे थे तब आधा मंत्रिमंडल अहमदाबाद में था. शिवसेना ने मुखपत्र में जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर पर सवाल उठाते हुए लिखा कि चुनाव के समय जो दिल्ली में घर-घर पर्चे बांट रहे थे वे अब कहां हैं? 3 गृहमंत्री अमित शाह ने ओडिशा में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने 55 साल के शासन और 5 साल के भाजपा शासन की तुलना कर ले. अमित शाह ने यह भी कहा कि सीएए को लेकर विपक्षी दल भ्रम फैला रहे हैं. 4 निर्भया मामले में गुनाहगार पवन ने सुप्रीम कोर्ट में पहुंचकर क्यूरेटिव अर्जी लगाते हुए कहा है कि वह अपराध के वक्त नाबालिग था इसलिए उसे फांसी नहीं दी जानी चाहिए. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को निर्णय कर सकता है. 5 उत्तरप्रदेश में बलात्कार का आरोप झेल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ आरोप लगाने वाली पीड़िता ने याचिका दायर करके केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है. पीड़िता ने इस मामले में देश के प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंच पर सुनवाई की मांग भी की. 6 एनआईए ने पुलवामा हमले में आदिल अहमद डार को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमले की योजना बनाने में मदद करने वाले एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आतंकवादी शाकिर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है. 7 वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरके भदौरिया ने कहा है कि वायु सेना में जल्द ही शामिल होने जा रहे 36 रफाल लड़ाकू विमान अकेले वायु सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी नहीं होंगे. उन्होंने एक संगोष्ठी में कहा कि यदि अगले हवाई संघर्ष में वायु सेना द्वारा इस्तेमाल हथियार और मिसाइल स्वदेश निर्मित होते हैं तो पूरा परिदृश्य बदल जाएगा. 8 अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर भारत की तैयारियों पर चिंता जताते हुए कहा है कि अगर भारत में संक्रमण फैला तो वह कैसे निपटेगा. खुफिया एजेंसियों ने कहा कि घनी आबादी महामारी से निपटने के लिए गंभीर चुनौती है. 9 ब्रिटेन के ब्रिस्टल शहर में बारिश के कारण बाढ़ के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकारें जाग जाएं, हमें डूबना नहीं है. प्रदर्शनकारियों ने जागरूकता संबंधी नारे लिखी हुई तख्तियां और बोर्ड भी प्रदर्शित किए जिनमें पर्यावरण बचाने के प्रति संदेश था. 10 पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर लगातार सेंसरशिप के खिलाफ दिग्गज कंपनियों फेसबुक ट्विटर और गूगल आदि ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन कंपनियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान को चिट्ठी लिखकर कहा है कि यदि सेंसरशिप के यही हालात रहे तो वह देश छोड़ देंगे