Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Feb-2020

महिदपुर-उज्जैन संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय की अधिकारी रश्मि देशमुख ने महिदपुर विश्राम गृह पर स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जनसम्पर्क विभाग व पत्रकार एक दूसरे के पूरक है। आपकी समस्याओं का निराकरण करना हमारा कर्तव्य है। पत्रकारगण शासन द्वारा प्रदत्त बीमा योजना का लाभ लेवे। अधिमान्यता के लिये भी आवश्यक पूर्ति कर ऑन लाईन आवेदन प्रस्तुत करें। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग के प्रभारी हरिशंकर शर्मा व संतोष कुमार सोनी ने भी पत्रकारों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ पत्रकार शांतिलाल छजलानी ने स्वागत करते हुए महिदपुर के पत्रकारिता में योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। तथा महिदपुर के इतिहास से संबंधित ‘‘युग युगीन’’ स्मारिका की प्रति भेंट की। पत्रकार अरुण बुरड़ ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया। पत्रकार विजय चौधरी, पत्रकार स्वस्तिक चौधरी ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए इन्हे हल करने की मांग की। श्री चिंतामण गणेश मंदिर समिति उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने डॉ. आर.सी. ठाकुर द्वारा लिखित महिदपुर के इतिहास की प्रति भेंट की। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अनिल बैरागी ने किया। आभार प्रदर्शन अर्जुनसिंह ठाकुर ने माना। कार्यक्रम में बाबूलाल कुमावत, ओमप्रकाश सोनी, रामेश्वर मालवीय, अंकित जायसवाल, मनोज प्रजापत, मुबारिक मंसूरी, दिनेश बगाना, भोमसिंह गोयल, तन्मय खण्डूजा, संजय पण्ड्या, आयुष डोसी, किशोर कुमावत, राहुल कुमावत, प्रदीप पांचाल आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।