Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Feb-2020

1 दिल्ली की साजिश का गुनाहगार कौन है? यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस हिंसा में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, 48 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. 136 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है और दंगों के मामलों की जांच के लिए दो एसआईटी का गठन किया गया है. 2 इस बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की छत से पेट्रोल बम, एसिड पाउच, पत्थर और गुलेल मिली है जिसके बाद उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उनकी फैक्ट्री भी सील कर दी गई है और आम आदमी पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. 3 अयोध्या में मंदिर का निर्माण रामनवमी अथवा अप्रैल के पहले हफ्ते में भव्य भूमि पूजन समारोह के साथ शुरू होने की संभावना है. इस समारोह में देश के प्रतिष्ठित लोगों के मौजूद रहने की संभावना है. इसके साथ ही रामलला की मूर्ति नए अस्थाई मंदिर में विराजमान होगी जो बुलेट प्रूफ है. 4 चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर श्बात बिहार कीश् अभियान के लिए मोतिहारी के शाश्वत गौतम का कंटेंट चोरी करने का आरोप लगा है. इस बारे में उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई है. 5 महाराष्ट्र सरकार ने भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े 649 मामलों में से 348 और मराठा आरक्षण आंदोलन से जुड़े 548 मामलों में से 460 मामले वापस ले लिए हैं. गृहमंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि अन्य मामले वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है. 6 कोरोना वायरस के चलते सऊदी अरब ने उमरा और पैगंबर मस्जिद में जियारत के लिए आने वाले जायरीन पर रोक लगा दी है. इसके अलावा पर्यटक वीजा पर भी पाबंदी लगाई गई है. 7 उधर जापान में जहाज पर फंसे 119 भारतीय और पांच विदेशी नागरिकों के अलावा चीन के वुहान शहर से 76 भारतीयों और 36 विदेशी नागरिकों को लेकर दो विमान वापस आ गए हैं. इन विमानों से 155 भारतीय वापस लौटे हैं जिन्हें ऑब्जरवेशन सेंटर में रखा जाएगा उसके बाद वह अपने घर जा सकेंगे. 8 रू केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि धर्मनिरपेक्षता समाजवाद और लोकतंत्र भारतीय संस्कृति में समाहित है, किसी को हमें पाठ पढ़ाने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई भी किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है. 9 भारत - अमेरिका के बीच रक्षा सौदे पर मुहर लगने से पाकिस्तान परेशान हो गया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता का कहना है कि ऐसी डील से दक्षिण एशिया में हथियारों की होड़ बढ़ेगी. 10 सीरिया के इदिलब प्रांत पर विद्रोहियों ने फिर कब्जा कर लिया है. इससे पहले सरकार समर्थक और विद्रोहियों के बीच लड़ाई के दौरान भारी मात्रा में राकेट और मिसाइल का उपयोग हुआ.