Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Feb-2020

1 एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा गरीबों को पट्टे प्रदान किए जा रहे हैं वाह मकान बनवाया जा रहा है दूसरी तरफ वही नगर निगम द्वारा गरीब लाचार बेबस जनता को घर से बेघर करने पर तुली हुई है आज साईं नगर में कम से कम 50 लोगों के गायों को तोड़ने नगर निगम का अमला भारी मात्रा में पुलिस बल सहित पहुंचा कईयों का घर तोड़ेगी जबकि शहर में भारी मात्रा में अतिक्रमण व्याप्त है लेकिन नगर निगम का अमला छोटे और गरीब लाचार लोगों पर ही अपना डंडा चलाए हुए हैं 2 5 निकायों वार्डों के लिए आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर निगम के वादों का आरक्षण तो नहीं हुआ लेकिन अन्य पांच निकाल के लिए आरक्षण की कार्रवाई होगी इनमें नगर पालिका परासिया अमरवाड़ा नगर पंचायत चांदामेटा न्यूटन बड़ों को इनमें नगर पालिका परासिया चांदामेटा और बकरी का आरक्षण फिर से हो रहा है इसके पूर्व हुए आरक्षण को शासन ने निरस्त कर दिया था 3 राज्य शासन द्वारा कुक्कुट पालन के माध्यम से हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए ग्रामीण बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना से छिंदवाड़ा जिले के सौंसर विकासखंड के 20 ग्रामों के 364 हितग्राहियों के लाभान्वित होने पर उनमें खुशी की लहर है तथा वे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार मान रहे हैं । 4 म.प्र.नगरपालिका अधिनियम 1961 और म.प्र.नगरपालिका नियम 1994 के नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले की नगर पालिका परिषद परासिया और अमरवाड़ा एवं नगर पंचायत परिषद चांदामेटा, बड़कुही और न्यूटन चिखली में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के वार्डाे के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई । 5 जिले के 180 परीक्षा केंद्रों में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षा आगामी 2 मार्च से होने वाली है। जिसके लिए गुरुवार को 90 केंद्रों के केंद्राध्यक्ष उत्कृष्ट विद्यालय पहुँचकर परीक्षा प्रभारी अवधूत काले की मौजदगी में प्रश्न पत्र और कापियां एकत्रित किये। बताया गया है कि प्रशनपत्र ओ की पेटियां सम्बधिंत थानों में और कापियां केंद्रों में रखी जायेगी। बुधवार की पहले ही 90 केंद्रों के लिये गोपनीय सामग्री जा चुकी है,, 6 जुन्नारदेव रू- गुरुवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल नेवार्ड न.10 में ₹ 07 लाख की लागत वाले आंगनवाड़ी भवन एवं ₹ 4.5 की लागत से बनने वाली आर सी सी रोड का भूमिपूजन रीता सुनील उईके के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ 7 शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा के रसायनशास्त्र विभाग में रसायन परिषद में विज्ञान दिवस पर आज एक संगोष्ठी संपन्न हुई। संगोष्ठी के प्रमुख वक्ता फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी अमेरिका के इमिरिटस/प्रोफेसर डॉ.सुरेन्द्र सक्सेना थे। उल्लेखनीय है कि प्रो.सक्सेना एक प्रख्यात जियोलॉजिस्ट है जो वर्तमान में फ्लोरिडा के अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में हाइड्रोजन फ्यूल में वर्ष 1999 से कार्य कर रहे है जिसका उन्हें पैटेन्ट भी प्राप्त है। 8 सांवले बाड़ी में चल रही रामकथा में आज प्रवचन के समापन के बाद 24 घंटे के हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से भजन मंडली को आमंत्रित कर भगवान के भजन कीर्तन किया गया कल हरिनाम सप्ताह के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें जिलेवार से सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है सावले परिवार द्वारा यह बृहद रूप में रामकथा का आयोजन किया गया है 9 बुधवारी बाजार में गुप्ता परिवार द्वारा विगत कई दिनों से भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें आग 56 भोग का भोजन भगवान श्री कृष्ण को समर्पित किया गया भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है 10 जयकारा समिति द्वारा नरसिंहपुर रोड जगन्नाथ स्कूल के पास श्री हरसिद्धि माता प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है यहां पर यज्ञ 4 पंडित दयाराम शास्त्री के निर्देशन में धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है महायज्ञ के चौथे दिन नित्य पूजन के बाद अग्नि स्थापन दुर्गा पाठ हवन आरंभ किया गया