Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Feb-2020

1 मास्टर प्लान में साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि जबलपुर के बरगी हिल्स में किसी भी प्रकार का निर्माण न किया जाए। बावजूद इसके राज्य सरकार तमाम निर्देशो का उल्लंघन करते हुए बरगी हिल्स में सेटेलाइट सिटी बनाने की तैयारी कर रही है जिसका आम नागरिक मित्र फाउंडेशन ने कड़ा विरोध किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर सरकार इस पर निर्णय नही लेती है तो इसके विपक्ष में जाकर हम हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे।आम नागरिक मित्र फाउंडेशन के सदस्य रजत भार्गव की माने तो बरगी हिल्स सहित मदन महल का पूरा इलाका अनुरक्षित एवं संरक्षित क्षेत्रों में शामिल है जो कि मास्टर प्लान में भी साफ दिखा रहा है। 2 पश्चिम मध्य रेल्वे के जनरल मैनेजर शेलेन्द्र सिंह आज पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए इस दौरान उन्होंने तीन मंडल जबलपुर,भोपाल और कोटा में किये गए विकास और यात्री सुविधाओं को लेकर विस्तृत जानकारी दी।यात्री ट्रेनों की स्पीड बढ़ाये जाने पर उन्होंने कहा कि 130 किलोमीटर की स्पीड पर एलबीएच कोच को चलाने के लिए तेजी से काम चल रहा है।इधर हाल ही में भोपाल रेल्वे स्टेशन में गिरे फुट ओवर ब्रिज के स्लैब गिरने की घटना को उन्होंने दुखद माना है। पमरे के जीएम ने घटना को दुखद बताते हुए बताया कि इस घटना की रिपोर्ट भी आ गई है।अब भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसके लिए भी निर्देश दिये गए हैं साथ ही सभी ब्रिजों को चेक भी करवाया गया है।