Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Feb-2020

1 दो दिवसीय प्रवास पर भारत आए डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे । एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। ट्रंप के विमान के एयरपोर्ट पर पहुंचे के बाद उससे सबसे पहले राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप उतरीं। बता दें कि कि ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ भारत दौरे पर पहुंचे हैं। 2 अमेरिकियों को भारत से प्यार है- ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में 27 मिनट का संबोधन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम 8 हजार मील की दूरी तय करने के बाद यह बताने आए हैं कि अमेरिकियों को भारत से प्यार है। 5 महीने पहले अमेरिका ने आपके महान प्रधानमंत्री का स्वागत किया था। आज भारत ने हमारा दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में स्वागत किया है। खूबसूरत और नए मोटेरा स्टेडियम में आकर संबोधित करना मेरे लिए गर्व की बात है। 3 श्आज भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर अमेरिका है-पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्नमस्ते ट्रंपश् के समापन भाषण में बताया कि कैसे आज अमेरिका भारत का सबसे बड़ा पार्टनर बन गया है। मोदी ने कहा, श्आज भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर अमेरिका है। भारत की सेना सबसे ज्यादा जिस देश के सैनिकों के साथ अभ्यास कर रही है, वह है अमेरिका। 4 ट्रम्प ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाया अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत के बाद अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने चरखा चलाया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। आश्रम से निकलने से पहले उन्होंने विजिटर्स बुक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए संदेश लिखा। 5 ट्रम्प का आगरा में 21 जगहों पर 3000 कलाकार ने किया स्वागत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे । उनके साथ पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर भी हैं। ट्रम्प की यात्रा को खास बनाने के लिए एयरपोर्ट से ताजमहल तक के रास्ते में 21 जगहों पर 3000 कलाकार भारतीय कला और संस्कृति से उन्हें रूबरू कराया । 6 दिल्ली विरोध प्रदर्श में एक पुलिसकर्मी की मौत राजधानी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। गोकुलपुरी में हुए उपद्रव में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है, वहीं एक डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। जाफराबाद और मौजपुर में रविवार रात बेहद हंगामा हुआ। वहां सीएए के विरोध और समर्थन वाले लोग आमने-सामने आ गए थे। कई जगहों पर हिंसा भी हुई। 7 5 एकड़ जमीन को स्वीकार करेगा सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की बैठक में सोमवार को फैसला लिया गया कि बोर्ड यूपी सरकार की ओर से दी गई 5 एकड़ जमीन को स्वीकार करेगा। बोर्ड की बैठक में यह भी तय हुआ कि एक ट्रस्ट बनाकर इस जमीन पर मस्जिद, हॉस्पिटल और लाइब्रेरी जैसी चीजों का निर्माण कराया जाएगा। 8 गैंगस्टर रवि पुजारी भारत पहुंचा, कोर्ट में होगी पेशी गैंगस्टर रवि पुजारी को भारत लाया गया। पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल में हुआ था अरेस्ट। सोमवार को उसकी कोर्ट में पेशी है। पुजारी भारत का मोस्ट वाटेंड अपराधी था। हत्या, जबरन वसूली समेत 200 से ज्यादा अपराधिक मामलों में लिप्त था। 9 अमिताभ की पहली मराठी फिल्म का टीजर अमिताभ बच्चन ने मराठी फिल्म श्एबी आणि सीडीश् का टीजर ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ बिग बी ने लिखा है, ष्पुराने सहयोगी के साथ मराठी फिल्म की। सभी को शुभकामनाएं।ष् फिल्म का टीजर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी अभिनेता विक्रम गोखले पर फिल्माया गया है। 10 सेंसेक्स में 807 अंक की गिरावट शेयर बाजार में सोमवार को भारी बिकवाली हुई। सेंसेक्स 806 अंक की गिरावट के साथ 40,363 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 251 पॉइंट नीचे 11,829 पर कारोबार खत्म किया।