Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Feb-2020

छिंदवाड़ा वासियों को अक्षित होंडा मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों से एक और नई सौगात दी है गुरुवार को छिंदवाड़ा आए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सांसद नकुल नाथ के साथ रिबन काटकर अक्षित होंडा के सिवनी रोड के कुंडी पुरा के पास नए अत्याधुनिक शोरूम का शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने होंडा की नई एक्टिवा 6G लांच की साथी अक्षित होंडा के उपहार योजना का ड्रा भी निकाला जॉनी जिले भर के 51 लकि उपभोक्ताओं को उपहार प्रदान किए कार के लकी विजेता परासिया निवासी शिवम कुमार कराटे बने वही होंडा शाइन खेरवाड़ा निवासी राम साइ कर को मिली मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगातार हो रही प्रगति पर खुशी व्यक्त करते हुए होंडा शोरूम के संचालक अंशुल गोयल अक्षित गोयल हैप्पी गोयल अनिल गोयल सहित गोयल परिवार को शुभकामनाएं दी इस होंडा कंपनी के नवनीत कौशल और प्रशांत सेनानी विशेष रूप से उपस्थित रहे