1 खुदरा महंगाई दर बढ़ने से जनवरी माह में खाने पीने की चीजें बहुत महंगी हो गई हैं. खुदरा महंगाई 7.59ः के उच्चतम स्तर पर पहुंची है जो 6 साल में सर्वाधिक है. सब्जियों के दाम 50ः तक बढ़ गए हैं. घरेलू सिलेंडर के दाम भी दिल्ली में 144.50 रुपए बढ़ गए हैं. भोपाल में इसकी कीमत 866 रुपए है. 2 वहीं औद्योगिक उत्पादन में दिसंबर माह में 0.3ः की गिरावट दर्ज की गई है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कुल 23 उद्योगों में से 16 में ग्रोथ नेगेटिव रही है. इससे प्रति व्यक्ति खपत घटने और आगे भी उत्पादन गिरने की आशंका पैदा हो गई है. 3 चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से भारत में दवाओं को गंभीर संकट पैदा हो सकता है. भारत में दवाओं का 80ः कच्चा माल चीन से आता है. 19 तरह के कच्चे वालों के लिए भारत पूरी तरह चीन पर ही निर्भर है. चीन में कोरोना वायरस के चलते कच्चे माल का उत्पादन ठप है. इसे देखते हुए सरकार अब दवा निर्यात पर प्रतिबंध लगा सकती है. 4 आयकर विभाग अब आयकर दाताओं के पैन नंबर से जुड़े डाटा सेबी के साथ शेयर करेगा. इससे शेयर बाजार में हेराफेरी करने वाले लोगों के खिलाफ जांच में सेबी की मदद होगी. 5 मध्यप्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा करों में हिस्सेदारी का 14 हजार 233 करोड रुपए कम दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने अपने विभागों के बजट में 10 - 10ः कम खर्च करने की पाबंदी लगाकर 22000 करोड रुपए बचाए हैं. किसानों की कर्ज माफी को इस कटौती से अलग रखा गया है.