1. शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स 100 अंक टूटा हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 100 अंक टूटकर 80200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी भी करीब 20 अंक गिरकर 24300 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में गिरावट आई है। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 5.5% तक टूटे हैं। वहीं टाटा मोटर्स इंडसइंड बैंक SBI और जोमैटो के शेयरों में भी 3% तक की गिरावट दर्ज की गई है। 2. दूध हुआ महंगा मदर डेयरी और वेरका ने बढ़ाए दाम मदर डेयरी और वेरका ने फुल क्रीम और टोंड दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत ₹67 से बढ़कर ₹69 और टोंड मिल्क की कीमत ₹54 से ₹56 हो गई है। गर्मी के मौसम में उत्पादन लागत बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है। 3. इंडसइंड बैंक के CEO सुमंत कठपालिया ने दिया इस्तीफा इंडसइंड बैंक के CEO सुमंत कठपालिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में 2.27% नेटवर्थ घाटे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए यह निर्णय लिया। कठपालिया पिछले 12 वर्षों से बैंक के प्रबंधन में शामिल थे। बैंक ने अब RBI से अनुरोध किया है कि नया CEO नियुक्त किए जाने तक एक अंतरिम समिति को जिम्मेदारी सौंपी जाए। 4. बजाज फाइनेंस का मुनाफा 17% बढ़ा ₹56 डिविडेंड का ऐलान बजाज फाइनेंस ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 17% बढ़कर ₹4480 करोड़ हो गया है जबकि रेवेन्यू 24% बढ़कर ₹18469 करोड़ पहुंच गया है। कंपनी ने ₹12 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड और ₹44 का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 5. अडाणी को मिली क्लीन चिट अमेरिकी जांच में नहीं मिले रिश्वत के सबूत अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और सागर अडाणी को अमेरिकी जांच एजेंसियों से राहत मिली है। अडाणी ग्रीन एनर्जी पर ₹2029 करोड़ की रिश्वत देने के आरोप लगे थे लेकिन अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिले। कंपनी ने कहा है कि स्वतंत्र जांच में कोई अनियमितता नहीं पाई गई है।