1. संजय दत्त ने माना – इंडस्ट्री का हो चुका है बंटवारा बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म द भूतनी के प्रमोशनल इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री के बंटवारे को लेकर भावुक बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब इंडस्ट्री पहले जैसी एकजुट नहीं रही। संजय दत्त ने कहा हम एक परिवार थे और आगे भी रहेंगे लेकिन फिलहाल थोड़ा भटक गए हैं। उन्होंने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्रमोटर्स से हर फिल्म को बराबरी का मौका देने की अपील की। 2: मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद में फंसी नेहा कक्कड़ सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर विवादों में हैं। मेलबर्न में हुए उनके कॉन्सर्ट में देर से पहुंचने और परफॉर्म न करने के आरोप लगे हैं। आयोजकों का कहना है कि नेहा को साढ़े 7 बजे आना था लेकिन वह 10 बजे आईं और स्टेडियम में कम भीड़ देखकर उन्होंने गाना गाने से इनकार कर दिया। वहीं नेहा का कहना है कि उन्हें पेमेंट और बेसिक सुविधाएं नहीं दी गईं थीं फिर भी उन्होंने परफॉर्म किया। इस पर दर्शकों ने 3 घंटे तक उनका इंतजार किया। 3: पंचायत को टक्कर देने आ रही है ग्राम चिकित्सालय ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित नई वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय 9 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस सीरीज में अमोल पाराशर और विनय पाठक मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। कहानी एक शहरी डॉक्टर की है जो एक बंद पड़े ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र को फिर से शुरू करने की कोशिश करता है। इसे ‘पंचायत’ की तर्ज पर एक मजबूत ग्रामीण ड्रामा माना जा रहा है। 4: अबीर गुलाल पर विवाद – जावेद अख्तर ने दी प्रतिक्रिया कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल की भारत में रिलीज रोक दी गई है। इस मुद्दे पर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये मुद्दा एकतरफा रहा है – भारत ने हमेशा पाकिस्तानी कलाकारों का स्वागत किया लेकिन भारतीय कलाकारों को कभी पाकिस्तान में मंच नहीं मिला। उन्होंने कहा कि फिल्म बैन करने के पक्ष और विपक्ष दोनों में तर्क मौजूद हैं लेकिन फैसला एक टॉस की तरह है – कौनसा पहलू सही है तय करना मुश्किल है।