Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jan-2020

1 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ दावोस में लगातार विश्व के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात करके प्रदेश में निवेश के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में उनकी मुलाकात अमेजन के वाइस प्रेसिडेंट पीटरसन से हुई जिन्होंने मध्यप्रदेश में डाटा सेंटर लगाने का संकेत दिया. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस दौरान 4 हजार 125 करोड़ के निवेश पर सहमति बनी है. 2 मध्यप्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा है कि प्रॉपर्टी गाइडलाइन बढ़ाना सरकार की नीति में नहीं है, हम अपने वचन पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार की तरफ से कोई निर्देश नहीं है. उन्होंने संकेत दिया कि इस बार भी गाइडलाइन में बढ़ोतरी नहीं होगी. 3 पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा है कि यूनेस्को ने ओरछा को अपनी अस्थाई सूची में शामिल किया है, अब हम को उम्मीद है कि मांडू और ओरछा दोनों को यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज साइट के रूप में मान्यता देगा. उन्होंने कहा कि मांडू की पूरी जानकारी भी हमने भारत सरकार को भेजी है. 4 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को एनआरसी की बजाय नेशनल रजिस्टर आफ अनइंप्लॉयड यूथ लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ युवाओं को रोजगार दिलाने की बजाय धार्मिक कामों में उलझा रहा है. 5 कांग्रेस के संगठन प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा है कि सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल के लिए ही समन्वय समिति बनाई गई है, हम कार्यकर्ताओं की नाराजगी और उनकी शिकायतें भी दूर करेंगे. 6 पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जनता जिस कानून का विरोध करे उस पर पुनर्विचार करना चाहिए. शिवराज ने कहा कि कमलनाथ आपने शराब की दुकानें खोलने का जो निर्णय लिया है उसे वापस लेने के बारे में सोचें उसका तो जनता जैसे विरोध ही नहीं कर रही. 7 पूर्व राज्य मंत्री व भाजपा नेता बद्री लाल यादव के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी में एफआइआर दर्ज की गई है. उन्होंने राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता को लेकर अमर्यादित बयान दिया था. 8 सागर में जिंदा जलाए गए दलित युवक धन प्रसाद अहिरवार की इलाज के दौरान मौत के लिए भाजपा ने प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि युवक ने सरकार की उपेक्षा और शासन - प्रशासन की लापरवाही के चलते दम तोड़ दिया. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश सरकार की उदासीनता से यह घटना हुई है. 9 पूर्व मंत्री और भोजपुर से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा के गुलमर्ग कॉलोनी स्थित बंगले पर गुरुवार को एनबीएफसी कंपनी की टीम पहुंची और बकाया 15 करोड़ रुपए की राशि को लेकर सामानों की लिस्टिंग की. जयपुर की इस फाइनेंस कंपनी से जुड़े लोगों और कोर्ट के अमले ने सर्च वारंट के आधार पर कार्रवाई की. 10 मध्यप्रदेश में अब आबकारी नीति में बड़ा बदलाव होगा इसके तहत शराब की दुकानें अलग-अलग नीलाम करने की बजाय ठेकेदारों के समूहों को एक या दो जिलों की सभी दुकानें दी जाएंगी. यह व्यवस्था 16 साल पहले की तरह है, इसमें शराब कारोबारियों के समूह जिलों की सभी दुकानें संभालेंगे.