Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
28-Nov-2025

SIR सर्वे में BLOs की जान जोखिम में नेटवर्क बना बड़ी चुनौती मध्य प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) मोबाइल नेटवर्क की बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। कहीं वे ऊंचे मचानों पर चढ़कर डेटा अपलोड कर रहे हैं तो कहीं घने जंगलों में नेटवर्क तलाश रहे हैं। नर्री गांव में BLO नंदलाल इवने को कमजोर नेटवर्क के कारण झोपड़ी के बाहर बैठकर जानकारी दर्ज करना पड़ा। पीपल कोटा में अजय उइके मचान पर चढ़कर काम करते दिखे वहीं बारासेल में लखनलाल यादव को ढाई किमी पैदल चलकर ऊंची पहाड़ी पर नेटवर्क मिला। दैनिक भास्कर टीम ने इन इलाकों में 4 घंटे बिताकर BLOs की मुश्किलों को करीब से देखा। IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर उबाल मंत्रालय में आज फिर प्रदर्शन ब्राह्मण समाज की बेटियों पर टिप्पणी को लेकर अजाक्स के नए अध्यक्ष एवं IAS संतोष कुमार वर्मा के खिलाफ आज वल्लभ भवन में फिर विरोध प्रदर्शन होगा। प्रदेशभर में लगातार विरोध जारी है। इसी के साथ संघ के पूर्व अध्यक्ष जेएन कंसोटिया पर संघ के खाते से 65 लाख रुपए निकालने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। . ग्वालियर की अनुष्का शर्मा की WPL में एंट्री गुजरात जायंट्स ने 45 लाख में खरीदा वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) में ग्वालियर की अनुष्का शर्मा का चयन हुआ है। गुजरात जायंट्स ने उन्हें 45 लाख रुपए में खरीदा। अनुष्का मध्य प्रदेश सीनियर टीम की खिलाड़ी हैं और ग्वालियर से WPL में खेलने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने कहा कि वे टीम के लिए बैटिंग बॉलिंग और फील्डिंग में अपना 100% देंगी और उनकी पसंदीदा पोजीशन मिडिल ऑर्डर है। भोपाल में बिना परमिशन पेड़ काटा तो जाएगी जेल दो इंजीनियर सस्पेंड एनजीटी के आदेश के बाद भोपाल नगर निगम ने पेड़ कटाने पर सख्ती कर दी है। अब बिना अनुमति पेड़ काटने पर जेल हो सकती है। परमिशन जारी करने का अधिकार अब सीधे कमिश्नर संस्कृति जैन के पास रहेगा। कोलार रोड पर निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर दो इंजीनियरों को निलंबित किया गया है और एक को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। साथ ही सड़कों की गुणवत्ता जांचने के निर्देश भी दिए गए हैं। बालाघाट: स्कूल में 6वीं के 7 छात्रों की पिटाई शिक्षक और प्राचार्य पर आरोप बालाघाट के बूढ़ी स्थित सांदीपनी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा कक्षा 6वीं के सात छात्रों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने बच्चों को बेंच पर लिटाकर मारा और उनका गला दबाने की कोशिश की। प्रभार प्राचार्य पर मामले को दबाने का आरोप लगा है। घटना 26 नवंबर की बताई जा रही है। मध्य प्रदेश में ठंड ने लिया यू-टर्न दिन में गर्मी और रातें भी सामान्य नवंबर के अंतिम सप्ताह में आमतौर पर कड़ाके की ठंड रहती है लेकिन इस बार मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। बर्फीली हवा न आने से गर्मी जैसा एहसास हो रहा है। हालांकि सुबह कोहरा छाया रहता है और विजिबिलिटी कई जगह 1000 मीटर तक रहती है। सीहोर में कोहरे के कारण सड़क हादसा भी हुआ। दो दिन बाद तापमान में गिरावट की संभावना है।