एंकर - देहरादून पुलिस लाइन्स में आयोजित ‘राष्ट्रीय विधि दिवस’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रेरणा से पूरे देश में संविधान दिवस को एक पर्व की तरह मनाया जा रहा है उन्होंने बताया कि देश और राज्य में पुराने और गैर-ज़रूरी कानूनों को समाप्त कर त्वरित व सरल न्याय प्रणाली की दिशा में काम किया जा रहा है सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता नकल विरोधी कानून धर्मांतरण रोकने का कानून दंगा रोकने का कानून और शिक्षा विभाग में हुए हालिया संशोधन जैसे कदम इसी प्रयास का हिस्सा हैं उनका कहना था कि सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना और लोगों के विश्वास को मजबूत रखना है। उत्तराखंड कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें 10 प्रस्ताव रखे गए जिसमें से शिक्षा विभाग के तीन प्रस्तावों को वापस किया गया कैबिनेट की शुरुआत उत्तराखंड के पजबकि शेष प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहफ़ लगी है इसमें मुख्य तौर पर मानव वन्य जीव संघर्ष में हुई मानव क्षति में मुआवजे की राशि को 10 लाख कर दिया गया इससे पूर्व यह राशि 6 लाख थी इसके साथ ही हाल ही केंद्र के द्वारा श्रम कानूनों में किए गए संशोधन को भी अब प्रदेश में लागू किया जाएगा जिसके तहत अब महिला कार्मिकों की लिखित मंजूरी पर उनको रात की ड्यूटी 9 से 5 दी जा सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुसार हरिद्वार को मॉडल जनपद बनाने की कवायद तेज हो गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रुड़की में शहर की स्वच्छता यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। चौराहों के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि हर श्रद्धालु को सहज सेवाएं मिलेंगी। इसके अलावा DM ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर एम्बुलेंस सेवा और इमरजेंसी वार्ड की समीक्षा की और संचालन में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सांसद आदर्श ग्राम योजना और मंत्रियों द्वारा गोद लिए गए गांवों का विकास कई जगह सिर्फ कागज़ पर ही रह गया। सड़क पानी स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं आज भी कई गांवों में लापता हैं। कांग्रेस अब इन गांवों में जाकर वास्तविक हालात जनता के सामने लाने की तैयारी में है। रुद्रप्रयाग का देवली भणी ग्राम इसका प्रमुख उदाहरण है जिसे सांसद ग्राम घोषित किया गया था लेकिन विकास धरातल पर नहीं दिखा। बीजेपी ने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि पहले अपने 19 विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति देखें ताकि 2027 में आंकड़े प्रभावित न हों। जम्मू कश्मीर में शहीद हुए अग्नि वीर दीपक के अंतिम संस्कार में लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और पुलिस के एक दरोगा के बीच जोरदार बहस हो गई है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी दरोगा को अपना नौकर बता रहे हैं और उससे कह रहे हैं पहले तेरा काम हो जाएगा यह काम बाद में होगा। इस नाजुक मौके पर विधायक अपनी मर्यादा भूल कर अपनी विधायक की हनक दरोगा पर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनका ब्लॉक प्रमुख बेटा भी अपनी हनक दिखाता हुआ दिख रहा है। वायरल वीडियो में लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। लोगों ने कहा कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने शहीद सैनिक दीपक सिंह बोहरा के अंतिम संस्कार के समय पुलिस कर्मी से अभद्रता कर गमगीन माहौल में शहादत को फीका करने का प्रयास किया...सत्ता की हनक में विधायक मौके की नजाकत को भी भूल गए और असभ्य गालियां बकने लगे। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रुचि भट्ट ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में महिला सम्मेलनों की श्रृंखला चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान महिलाओं की आर्थिक मजबूती के लिए बेहद प्रभावी साबित हो रहा है। मोर्चा प्रदेश भर में कार्यक्रम स्थलों पर छोटे-छोटे मेले और स्टॉल लगवा रहा है जिनमें स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय महिला उद्यमियों को अपने उत्पाद लेकर आने प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर दिया जा रहा है। रुचि भट्ट के अनुसार 18 जिलों में सफल सम्मेलन हो चुके हैं जहां बहनों ने उल्लेखनीय बिक्री भी की। अब देहरादून का कार्यक्रम 24 तारीख को होना है जिसकी तैयारियों पर बैठक जारी है। उन्होंने बताया कि इस बार शहरी क्षेत्र की उद्यमी महिलाएं फिक्की फ्लो की सदस्य और सरस मेले में सक्रिय समूहों की बहनें भी बड़ी संख्या में जुड़ने वाली हैं जिससे कार्यक्रम और अधिक प्रभावशाली होने की उम्मीद है।