Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
27-Nov-2025

कांग्रेस का आरोप: मंत्रियों का समूह सीएम को अस्थिर कर रहा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में मंत्रियों का एक समूह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अस्थिर करने में जुटा है। पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान इस समूह का नेतृत्व कर रहे हैं और दिल्ली व संघ में रोजाना शिकायतें कर रहे हैं। उन्होंने जीएसटी कम करने को लेकर कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के बीच हुए विवाद का जिक्र किया और कहा कि विपक्ष का उद्देश्य सरकार को अस्थिर नहीं बल्कि राज्य को मजबूत बनाना है। अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा पर कार्रवाई की मांग तेज आईएएस अधिकारी व अजाक्स के नव-निर्वाचित अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा के विवादित बयान पर सियासत गर्म है। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव उनसे जुड़े मुद्दे पर CM और मुख्य सचिव से मुलाकात करेंगे। दूसरी ओर मंत्रालय अधिकारी-कर्मचारी संघ ने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार अजाक्स को लाड़ला बनाकर गलत संदेश दे रही है। वहीं ब्राह्मण समाज गुरुवार को रोशनपुरा में बड़ा प्रदर्शन करेगा। उज्जैन पुलिस ने शुरू की ‘ऑन द स्पॉट अवॉर्ड’ व्यवस्था उज्जैन पुलिस ने प्रदेश में पहली बार ऑन-द-स्पॉट अवॉर्ड सिस्टम लागू किया है। बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रमाणपत्र और इनाम दिया जा रहा है। अब तक 5 पुलिसकर्मी सम्मानित हो चुके हैं। रिकॉर्ड के आधार पर पुलिसकर्मियों की विशेषज्ञता जैसे साइबर एक्सपर्ट जैसी कैटेगरी भी तय की जाएगी। ग्वालियर के केआरएच अस्पताल में महिला नवजात छोड़कर फरार कमलाराजा चिकित्सालय में एक महिला अपने लगभग एक माह के बच्चे को वृद्ध के हाथ में देकर गायब हो गई। काफी देर तक महिला के न लौटने पर वृद्ध ने सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी। बच्ची को एसएनसीयू में भर्ती किया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। VIT यूनिवर्सिटी सीहोर में नेहा साहुकार की मौत के बाद तनाव बढ़ा VIT यूनिवर्सिटी में 19 वर्षीय छात्रा नेहा साहुकार की मौत के बाद हालात बिगड़ गए हैं। पिता ने खराब भोजन और लापरवाही को कारण बताया है और फीस लौटाने की मांग की है। छात्रों का गुस्सा इस कदर बढ़ा कि कैंपस में आगजनी तक हुई और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करनी पड़ी। स्वास्थ्य विभाग ने सभी छात्रों के ब्लड सैंपल लिए हैं। जबलपुर में कुएं में मिली युवती की लाश आत्महत्या की आशंका जबलपुर के पनागर क्षेत्र में घर के पास बने कुएं में युवती ऋचा मिश्रा का शव मिला। परिवार शादी में गया हुआ था और लौटने पर वह गायब मिली। रातभर तलाश के बाद कुएं का ढक्कन खुला मिला ग्रामीणों की मदद से शव बरामद किया गया। पुलिस सुसाइड की आशंका जता रही है। इंदौर: बेटे के सामने सड़क हादसे में पिता की मौत इंदौर के लसूडिया में 32 वर्षीय राजेश झोपटे की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वे अपने 10 साल के बेटे को बाइक पर बैठाकर सड़क पार कर रहे थे। बेटा पूरी घटना देखता रह गया। कार चालक मौके से फरार है। MP में सर्दी बढ़ी 7 शहरों में रात का पारा 10°C से नीचे मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ रही है। ग्वालियर-चंबल संभाग में पारा सबसे नीचे दर्ज हुआ जबकि 7 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण भारत में सक्रिय लो-प्रेशर सिस्टम के कारण बादल छाए हैं। दो दिन उतार-चढ़ाव के बाद तेज सर्दी बढ़ने की संभावना है।